कछला। जनपद में इलाज में लापरवाही का मामला सामने आया है। आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर द्वारा महिला मरीज को गलत इंजेक्शन लगाए जाने से उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने क्लीनिक पर हंगामा किया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
कछला के वार्ड नंबर-10 निवासी 26 वर्षीय सोनी पत्नी दुष्यंत तोमर को मंगलवार दोपहर को बुखार आया था। इसके बाद परिजन उसे पास के ही एक क्लीनिक पर ले गए। परिजनों का आरोप है कि यहां भर्ती कराने के बाद डॉक्टर ने महिला को गलत इंजेक्शन दिया जिससे शाम उसकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद उसे उझानी में एक प्राईवेट अस्पताल में दिखाया गया लेकिन वहां डॉक्टर ने सोनी की बिगड़ती हालत को देखकर बरेली ले जाने की सलाह दी। रात में ही परिजनों ने उसे बरेली के एक हायर सेंटर पर भर्ती करा दिया लेकिन इलाज के दौरान सोनी की मौत हो गई।
घटना के बाद मृतका के गुस्साए परिजनों ने क्लीनिक पर जमकर हंगामा काटा। बताया जाता है कि शौर-शराबा सुनकर जब महिला डॉक्टर बाहर आई तो उसे पीटा भी गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया और महिला डॉक्टर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। मृतका के पति दुष्यंत की ओर से आरोपी झोलाछाप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली में तहरीर दी गयी है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।