उझानी। यूपीएल के 5वें सीजन के फाईनल मुकाबले में उझानी पैंथर्स ने खिताब पर कब्जा जमा लिया है। इस सत्र में लगातार 7 मैच जीत विजय सक्सेना के धुरंधरों ने कमाल कर दिया। उझानी पैंथर्स की ओर से अभिषेक ने 35 गेंदों में नाबाद 43 रनों की पारी खेली। अपनी इस मैराथन पारी के दौरान अभिषेक ने 3 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़कर विरोधी टीम को हार का रास्ता दिखा दिया। विजेता टीम को एक लाख और उपविजेता टीम को 80 हजार रुपये का नकद पुरुस्कार दिया गया। वहीं मैन ऑफ द सीरिज पुरुस्कार से आशु तोमर को नवाजा गया।
बाबा इंटरनेशनल स्कूल की मेजबानी में नगर के महात्मा गाँधी खेल मैदान पर यूपीएल के 5वें सीजन के फाईनल मुकाबले में लगान इंडिया ने 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 134 रन जुटाए थे, जबकि जवाबी पारी में उझानी पैंथर्स ने 18.5 ओवर्स में 4 विकेट गंवाकर 138 रन महामुकाबला अपने नाम किया। पारी की शुरुआत में विजय सक्सेना और करण कोचर ने की। अमर के पहले ही ओवर में विजय ने दो चौके जड अपने इरादे साफ जाहिर कर दिए। वहीं तीसरे ओवर में राघव गुप्ता की शुरूआती गेंदों पर करण कोचर ने शानदार दो चौके मार दर्शकों का समां बाँध दिया। लेकिन खतरनाक दिख रहे करण कोचर को कम उम्र के प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज राघव गुप्ता ने क्लीन बोल्ड कर दिया। दोनों बल्लेबाजों ने टीम के लिए 21 रन जोड़े। इसके बाद कप्तान विजय सक्सेना और शिव कुमार राठी ने पारी को संभाला। लेकिन 7वें ओवर में गेंदबाज आदिल ने शिव कुमार को रन आउट किया। शिव कुमार ने 16 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 13 रन बनाएं।
इसके बाद अभिषेक क्रीज पर आये लेकिन 9वें ओवर में आदिल ने इस बार कप्तान विजय सक्सेना का महत्वपूर्ण विकेट लिया। विजय ने 22 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 20 रन बनाएं। 9 ओवर में 58 रन पर ही उझानी पैंथर्स ने तीन विकेट गंवा दिए थे। क्रीज पर जुनैद उर्फ शिवली और अभिषेक मौजूद थे। पिछले 4 ओवर में मात्र 16 रन आए थे तब लग रहा था कि उझानी पैंथर्स के लिए यह लक्ष्य आसान नहीं होगा। 13वें ओवर में जुनैद (11गेंदों में 5 रन) गेंदबाज हर्ष त्यागी का शिकार बने। लेकिन जब क्रीज पर अभिषेक और नयन ने मोर्चा संभाला तो फिर पारी के अंत तक उन्होंने रुकने का नाम नहीं लिया।
अभिषेक ने 35 गेंदों में 3 चौकों, 3 छक्कों की मदद से 43 और नयन ने 20 गेंदों में 1 चौका, 2 छक्कों की मदद से 29 रन की शानदार पारी खेली। अपनी इस साझेदारी की बदौलत उझानी पैंथर्स ने टूर्नामेंट का लगातार 7वां मुकाबला जीत कर यूपीएल 2018 का खिताब अपने नाम कर लिया। इससे पहले लगान इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
पारी के दूसरे ओवर में ही बल्लेवाज राहुल 8 गेंदों में 2 रन बना पवैलियन लौट गये। लेकिन उनके साथी बल्लेबाज हर्ष त्यागी 16वें ओवर तक क्रीज पर डटे रहे। हर्ष त्यागी ने टीम के लिए इस अहम मुकाबले में 40 बॉल पर 47 रन की उम्दा पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और 3 चौके लगाए। गेदबाज नयन ने हर्ष त्यागी को क्लीन बोल्ड कर दिया जिसके बाद दोनों खिलाडियों के बीच नोकझोंक भी हुई। कप्तान प्रखर गौड़ ने 9 गेंदों में 1-1 छक्का, चौका की मदद से 14 और अमर शर्मा ने 13 गेंदों पर 2-2 चौका, छक्का की मदद से 28 रन बनाएं। लेकिन अभिषेक की तूफानी पारी के आगे लगान इंडिया का स्कोर बौना ही नजर आया। अभिषेक ने गेंदबाजी में 4 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट भी लिए, उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैंन ऑफ द मैच का खिताब से नवाजा गया।
वहीं फाईनल मुकाबले में उझानी पैंथर्स की जीत के साथ ही यूपीएल के 5वें सत्र का आज शानदार समापन हुआ। भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अनुज माहेश्वरी ने खिलाडियों को सम्मानित करने के साथ ही टूर्नामेंट आयोजकों को सफल आयोजन की बधाई दी।