दातागंज (बदायूं)। जनपद में लगातार भूमाफिया सक्रिय हैं। कहीं खाली प्लाट, तालाबों पर कब्जा करने की कोशिशें होती हैं तो कहीं लोगों की दुकानों पर। प्रशासन के समाधान दिवस में सबसे ज्यादा शिकायतें भी अवैध कब्जों से सम्बन्धित पहुँच रही हैं। सत्ता और दबंगई की आढ़ में सक्रीय भूमाफियों की वजह से लोग परेशान हैं और न्याय के लिए भटक रहे हैं।
अलापुर थाना क्षेत्र के गाँव कोठा निवासी बालजीत पुत्र स्व. झांजन की गाँव में ही जमीन है। पिछले कुछ वर्षों से गाँव के ही दबंग प्रवर्ती के लोगों की नजर उस पर पड़ गयी। आरोप है अजय कुमार, उनेश, रामेन्द्र ने उनकी जमीन के एक हिस्से करीबन 4 विस्वा पर घूर डालकर कब्जा कर रखा है। उन्होंने दबंगों से जब घूर हटाने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे।
आरोप यह भी है कि दबंगों ने सरकारी जमीन पर ही एक झोपडी बना ली है जिसकी वजह से आम रास्ता बंद हो गया है। इस वजह से लोगों का आवागमन पीड़ित बालजीत के खेत से होता है। पीड़ित ने करीबन एक साल पहले तत्कालीन जिलाधिकारी कुमार प्रशांत से मुलाकात की थी, उन्होंने इस सम्बन्ध एसडीएम को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
आरोप है कि इस मामले में लेखपाल ने गलत रिपोर्ट लगा दी कि कब्जा हटा दिया गया है। इसके बाद पीड़ित ने जब थाने में गुहार लगाई तो पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए। एक माह पहले जनसुनवाई पोर्टल भी शिकायत की गयी लेकिन वहां भी अब तक कोई सुनवाई नही हुई है। वहीं गुरूवार को बालजीत ने एडीएम प्रशासन ऋतू पुनिया और जिलाधिकारी दीपा रंजन को अपनी शिकायत सौंपी है।
न्याय के लिए भटक रहे है पीड़ित को उम्मीद है कि उसकी जमीन से जल्द कब्जा हट जाएगा। इस मामले में लेखपाल राकेश से सम्पर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन फिलहाल उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया है।