उझानी। पुलिस ने भारतीय डाक विभाग की गाड़ी से 110 पेटी अग्रेजी शराब बरामद की है। ये शराब हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी। शक के आधार पर जब पुलिस ने गाड़ी खुलवाकर देखा तो दंग रह गए। गाड़ी के अंदर ब्रांडेड कंपनी की शराब की पेटियां भरी पड़ी थीं।
कोतवाली पुलिस ने विशेष टीम के साथ मिलकर मंगलवार रात करीब 12 बजे गाँव वरामय खेड़ा तिरहा पर के पास से लाल रंग की गाड़ी पकड़ ली। पुलिस ने जब गाडी को खुलवाया तो उसमे अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हुई थीं। पुलिस की आंखों में धूल झोंकने व उनसे बचने के लिए गाड़ी में चारों तरफ इंडियन पोस्ट व भारतीय डाक लिखा हुआ था। लेकिन पुलिस की सक्रियता से शराब की खेप पकड़ी गई।
कोतवाल विनोद कुमार ने बताया की टीम ने उस गाड़ी के साथ सहसवान थाना क्षेत्र के ग्राम नदाल निवासी राशिद पुत्र हनीफ और थाना उसहैत निवासी आरिफ पुत्र छुट्टन को गिरफ्तार किया है। राशिद ने बताया कि यह शराब वह हिसार हरियाणा से बिहार बेचने ले जा रहे थे। वहीं पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 8 लाख रुपए बताई जा रही है।