लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर वीकेंड लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। योगी सरकार ने अब शनिवार से गुरुवार सुबह तक लॉकडाउन की घोषणा की है। यानी अब शनिवार, रविवार, सोमवार के साथ ही मंगलवार, बुधवार को भी लॉकडाउन रहेगा।
उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है जिसे देखते हुए सरकार ने राज्य में वीकेंड लॉकडाउन का बढ़ा दिया है। इसके तहत प्रदेश में शनिवार, रविवार, सोमवार के बाद मंगलवार, बुधवार को लॉकडाउन रहेगा। इससे पहले योगी सरकार ने पूर्ण लॉकडाउन लगाने से इनकार कर दिया था लेकिन संक्रमण की रफ्तार देखते हुए अब वीकेंड लॉकडाउन को धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है। प्रदेश में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए पहले से ही नाइट कर्फ्यू लागू है। इसके तहत रात भर हर जिले में जरूरी कामों को छोड़कर अन्य गतिविधियां बंद रहती हैं।
इससे पहले यूपी के सभी कंटेनमेंट जोन में कम से कम 14 दिनों के लिए सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया जा चुका है। इस नियम को लेकर सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। यूपी के मुख्य सचिव आर के तिवारी ने एक सरकारी आदेश जारी किया गया है। राज्य के सभी जिले के अधिकारियों को यह आदेश भेज दिया गया है और उन्हें आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है। आदेश में कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन में सभी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सिनेमा हॉल, रेस्तरां , बार, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जिम, स्पा, स्विमिंग पूल और धार्मिक स्थान भी बंद रहेंगे।