बदायूं। जनपद में लव जिहाद का मामला सामने आया है। समुदाय विशेष के युवक ने दूसरे समुदाय की युवती से शादी की। एक साल बाद असलियत सामने आने पर दबाव बनाकर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया। साथ ही उसका शारीरिक और मानसिक शोषण भी किया। युवती के परिजनों की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ धर्मांतरण, मारपीट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।
कादरचौक थाना क्षेत्र के गाँव गौरामई निवासी दानिश पुत्र अहमद मियां दिल्ली में ऑटो चलाता था। फेसबुक पर उसकी दोस्ती जनपद बुलन्दशहर की एक युवती से हो गयी थी, युवती अपने बीए की पढ़ाई के सिलसिले में दिल्ली में ही रहती थी। दानिश ने दिनेश नाम से फर्जी आईडी बना रखी थी, दोनों में घंटों चैटिंग होती। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्रेम संबंधों में बदल गई। जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली। विवाहिता हाल ही में गाँव गौरामई में जब ससुराल पहुंची तो दिनेश का असली नाम व धर्म पता चला और वह सदमे में आ गई। पीड़ित महिला का आरोप है कि उसने जब विरोध किया तो दानिश ने उसका जबरिया धर्मपरिवर्तन भी करवा दिया।
पीड़िता के साथ जुल्म की कहानी सुनाई वह यहीं खत्म नहीं होती। उसके मुताबिक आए दिन दानिश, उसके भाई चाहत मियां और पिता अहमद मियां द्वारा उसका शारीरिक, मानसिक शोषण किया गया और उसे कमरे में बंद कर दिया गया। युवती को कुछ दिन तक मुजरिया के छगनपुर निवासी आमिर के घर कैद किया गया। 12 जून को युवती किसी तरह दानिश के घर से भागकर अपने जनपद बुलंदशहर के खुर्जा निवासी अपनी बहन-बहनोई के यहां पहुंची।
युवती ने इस घटनाक्रम जानकारी अपने परिजनों को दी। जिस पर परिजनों ने एसएसपी बदायूं संकल्प शर्मा से मुलाकात की मामला दर्ज कराया। इस मामले में धर्म परिवर्तन और अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने आरोपी दानिश और उसके पिता अहमद मियां को गिरफ्तार कर लिया है।