बदायूं। अलापुर थाना क्षेत्र में गुरूवार रात युवती की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हत्या के आरोप में युवती के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। शादी की जिद करने पर प्रेमी ने प्रेमिका को मौत के घाट उतारा था।
शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे सूचना पर पहुंची थाना पुलिस को गाँव बिलहरी और मोहनपुर के बीच अमरूद के बाग में 22वर्षीय युवती का शव मिला था, युवती के सिर में दो गोलियां मारी गईं थीं। बाग में लकड़ियां बीन रहे बच्चों ने शव देखा था। सूचना पर इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, एसएसपी डॉ. ओपी सिंह, एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा और दातागंज सीओ प्रेम कुमार थापा पहुंच गए। पुलिस को लाश के नजदीक चांदी का खंडुआ, मोबाइल और एक पायल पड़ी मिली। शव के नजदीक ही आधार कार्ड भी मिला जिससे उसके परिवार वालों को सूचना दी।
परिवार वालों ने बताया कि युवती गुरूवार रात दस बजे अचानक लापता हो गई थी। उसे काफी तलाशा भी गया लेकिन कुछ पता नहीं चला। उन्होंने किसी से रंजिश की बात से इंकार किया लेकिन यह जरुर कहा कि युवती अक्सर एक युवक से फोन पर बात करती थी। उन्होंने कहा कि युवती अपने घर से सोने-चांदी के जेवर और 88 हजार रुपये लेकर निकली थी। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।
इधर युवती के पास से पुलिस को एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ था, उसकी कॉल डिटेल के आधार पर पास के गांव कोटा निवासी भूपेंद्र को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में भूपेंद्र ने कबूला कि उसका युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दीपावली की रात वह उससे मिलने भी आई थी। हम दोनों में काफी देर रात बातचीत हुई लेकिन युवती गाँव छोड़कर भागकर शादी करने की बात पर अड़ गई थी।
युवक ने जब उसे समझाने की कोशिश की तो वो कहने लगी कि अब घर नहीं जाएगी और उसी के साथ रहेगी। युवक के मुताबिक वो उससे अभी शादी नहीं करना चाहता था इसीलिए उसके सीने ओर कनपटी में दो गोली मार दी। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है।