कछला (बदायूं)। कहते हैं आपने बनारस नहीं देखा तो क्या देखा। और बनारस आकर अगर गंगा आरती नहीं देखी तो कुछ देखा ही नहीं। काशी विश्वनाथ की नगरी की गंगा आरती की भव्यता की बात ही कुछ और है। लेकिन जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के प्रयासों से कुछ ऐसी ही कहावत बदायूं में चरितार्थ होती नजर आ रही है। कछला के भागीरथ घाट पर रविवार को हुई भव्य महाआरती का नजारा हरिद्वार या काशी से कमतर नही था, गंगा के बीचोंबीच 11 नावों पर हुई भव्य आरती ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
रविवार शाम भागीरथ घाट पर मनोरम द्रश्य नजर आया। रंग बिरंगी रोशनी में नहाती माँ गंगा के बीचोंबीच 11 नावों पर महाआरती हुई। सुंदर वेशभूषा में पुजारी, गजब की महक के साथ उठी ज्वाला, आसमान को आगोश में लपेटता हुआ धुआं, भागीरथ घाट पर हुई महाआरती सचमुच अद्भुत थी। महाआरती में शामिल होने के लिए घाट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों की तादाद में लोग घाट पर नजर आए, वहीं पुल से गुजरने वाले वहां भी वहीं थम गए।
मंत्रों के उच्चारण, घंटों-घडियाल की आवाजों के बीच श्रद्धालु गंगा आरती को टकटकी बांधे देखते रहे। श्रद्धालुओं ने नावों पर भ्रमण करते हुए भी आरती का लाभ उठाया। महाआरती के दौरान आसमान में आतिशबाजी भी हुई। गंगा महाआरती एवं विराट कवि सम्मेलन का आयोजन डीएम दिनेश कुमार सिंह, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, बिल्सी विधायक आरके शर्मा सहित अन्य गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में आयोजित हुआ।