उझानी। कोतवाली पुलिस की हिरासत से वारंटी फरार हो गया। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने फरार आरोपी की काफी तलाश की लेकिन वो पुलिस के हाथ नहीं लगा। एसएसपी ने इस मामले में एक सिपाही को निलंबित कर दिया। साथ ही होमगार्ड के खिलाफ कमांडेंट को कार्रवाई करने को कहा गया है।
उझानी के मोहल्ला भर्राटोला निवासी सतेंद्र पुत्र नत्थू का पत्नी रीना से लंबे समय से विवाद चल रहा है। पत्नी ने कोर्ट में गुजारा भत्ते का केस कर दिया है। इस पर कोर्ट ने सतेंद्र को पत्नी के लिये 1.26 लाख रुपये गुजारा भत्ते देने के आदेश किए थे लेकिन सतेंद्र ने गुजारा भत्ता जमा नहीं किया था। जिसके चलते कोर्ट ने सतेंद्र के खिलाफ वारंट जारी कर दिए। मंगलवार देर शाम पत्नी के घरवालों ने सतेंद्र को बाईपास के बीच घेर लिया। यहां गालीगलौज होने के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई। इस दौरान सूचना पर कोतवाली से पुलिस टीम पहुंच गई। पुलिस टीम ने वारंटी सतेंद्र को हिरासत में ले लिया।
वहीं बुधवार दोपहर पुलिस ने उसका चालान कर दिया। कोर्ट में पेश करने से पहले आरोपी सतेंद्र को कोतवाली के सामने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल परीक्षण के लिए लाया गया। कोतवाली में तैनात कांस्टेबल कुलदीप व होमगार्ड छोटेलाल उसका मेडिकल कराने के लिए सीएचसी ले गए थे। इसी दौरान भीड़भाड़ का फायदा उठाकर आरोपी भाग निकला। सूचना पर पुलिसकर्मियों ने सीएचसी अभियुक्त की तलाश में कांबिंग की। लेकिन देर शाम तक भी फरार अभियुक्त को नहीं पकड़ पाई।
एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि कस्टडी से फरार होने वाले आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सिपाही व होमगार्ड की लापरवाही की जांच कराई जा रही है। विभागीय जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। लापरवाही किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी। आरोपी की तलाश में टीम लगा दी गई है। जल्द उसे गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।