लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार के मद्देनजर कोरोना कर्फ्यू में ढील दी गई है। अगले सप्ताह से कोरोना कर्फ्यू रात नौ बजे से सुबह सात बजे तक प्रभावी रहेगा। साथ ही मॉल और रेस्टोरेंट को तय क्षमता के साथ खोलने की बात कही है।
मंगलवार को टीम 9 के साथ हुई बैठक में सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति हर दिन के साथ और नियंत्रित होती जा रही है। वायरस अब कमज़ोर पड़ चुका है, लेकिन संक्रमण का खतरा अब भी बना हुआ है। सीएम योगी ने कहा कि आगामी 21 जून यानी सोमवार से नाइट कर्फ्यू रात नौ बजे से अगले दिन सुबह सात बजे तक प्रभावी होगा। प्रदेश के हर जिले में कोविड प्रोटोकॉल के साथ रेस्टोरेंट व मॉल को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकेगा।
इसी तरह पार्क, स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की अनुमति भी दी जाएगी। सरकार का सख्त निर्देश है कि इन सभी स्थान पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी। मास्क के साथ प्रवेश अनिवार्य होगा जबकि रेस्टोरेंट में आने वाले सभी लोगों का सैनिटाइजर से हाथ साफ करना भी जरूरी है। दुकान या शोरूम में पहले की तरह मास्क और सैनेटाइजर की अनिवार्यता रहेगी। साथ ही वहां हेल्प डेस्क भी बनानी होगी। आने- जाने वालों का रजिस्ट्रर बनाना होगा। इसमें नाम, पता और बाकी डिटेल रहेगी।
गौरतलब है यूपी में बीते 24 घंटे में 340 नए लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, 1104 लोगों के ठीक होने के साथ कोरोना के एक्टिव मरीजों का ग्राफ 7221 तक पहुंच गया। इन सबके बीच प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 98.3 प्रतिशत तक पहुंच गया है।