बदायूं। इस्लामनगर थाना क्षेत्र गांव नारंगपुर में बुधवार देर रात एक शादीशुदा युवक ने प्रेम प्रसंग में युवती को गोली मार दी। फिलहाल युवती की हालत ठीक है, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
मूलरूप से जनपद अमेठी के थाना सुरतनगंज के गांव दांदूपुर निवासी आशा फिलहाल हरियाणा के गुरुग्राम में हाउस कीपिंग का काम करती है। वहां युवती की जनपद बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के कुंदावली गांव निवासी इमरान से मुलाकात हो गयी। इमरान गुरुग्राम में ही सैलून चलाता है। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चलने लगा और दोनों डेढ़ साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।
युवती ने बताया कि वह बीते दिनों इमरान और उसके दोस्त जीशान के साथ इस्लामनगर मेला देखने आई थी, यहाँ जीशान से इमरान को अपना साला बताया, इसके बाद उसकी नजर इमरान के मोबाइल पर पड़ी तो उसे पता कि इमरान पहले से शादीशुदा है। युवती को इमरान की असलियत पता चली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। युवती ने इमरान से पूछा कि जब तुम्हारी पहले ही शादी हो चुकी थी, तो फिर मुझे धोखा क्यों दिया? इस पर इमरान अपनी गलती मानने की जगह युवती को ही धमकाने लगा।
वहीं बुधवार देर रात करीबन 2 बजे इमरान ने मेला देखने चलने की बात कही जबकि युवती वापस गुरुग्राम जाने की जिद कर रही थी। इमरान ने कुंदावली मंदिर के पास बाइक रोकी तो युवती भाग खड़ी हुई जिस पर इमरान ने उसके सिर में पीछे से गोली मार दी। जिसके बाद दोनों आरोपी भाग खड़े हुए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसकी हालत खतरे से बाहर है।
घायल युवती से बिल्सी सीओ बलदेव सिंह एवं एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने पूछताछ की है। एसपी देहात ने बताया कि घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां वह सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि वारदात से जुड़ी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।