सहसवान (बदायूं)। जिले में लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने में पुलिस प्रशासन बेबस नजर आ रहा है। एक ही सप्ताह में बाईक सवार बदमाशों ने दूसरी बार शराब सेल्समैन को निशाना बनाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
घटना शनिवार सुबह करीबन 9 बजे सहसवान क्षेत्र की है। अहूजा ग्रुप का सेल्समैन चरन सिंह पुत्र बदन सिंह निवासी नाधा शराब बिक्री के एक लाख 30 हजार रुपये बाइक से सहसवान जमा करने जा रहा था। थाना क्षेत्र के गांव इब्राहीमपुर गढी आम बाबा मंदिर के पास पीछे से आ रहे दो बाइकों पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसकी बाइक को लात मारकर गिरा दिया। चरन सिंह ने जब इसका विरोध जताया तो बदमाशों ने उस पर तमंचा तान दिया जिसके बाद नोटों से भरा बैग लूटकर भाग गए।
सैल्समैंन ने इसकी सूचना ने मंदिर पर में पहुँचकर बाबा को दी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। तब पुलिस हरकत में आई और घटना स्थल पर सीओ सहसवान रामकरन, सीओ बिल्सी संजय कुमार रेडडी, प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिंह, एसओ जरीफनगर, एसओ उघैती पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में काफी देर तक कांबिंग की, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिंह भी मौके पर पहुँचकर हालत का जायजा लिया।
दिन दहाडे हुई लूट की घटना से पुलिस के होश उड गए हैं, इससे पहले 2 जनवरी गुरुवार को भी थाना फैजगंज बेहटा में दो बाइक पर सवार पांच नकाबपोश बदमाशों शराब सेल्समैंन से एक लाख 42 हजार रुपये लूट लिए थे। बदमाशों ने आसफपुर पुलिस चौकी से सिर्फ एक किमी की दूरी पर वारदात को अंजाम दिया दिया था।