बदायूं। मां भागीरथी के तट पर लगने वाले मेला ककोड़ा झंडी पूजन के साथ शुरू हो गया है। इसके लिए मेला ककोड़ा में गंगा किनारे विधिविधान से हवन पूजन किया गया। झंडी पूजन के बाद पांच नवंबर से शुरू होकर मेला ककोड़ा 19 नंवबर तक चलेगा। वहीं डीएम ने मेला में जुआ, शराब और पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाया है।
मंगलवार को जिला जज रमेश चन्द्र पंचम, सीजेएम राकेश कुमार तिवारी, सिडको चैयरमैन बीएल वर्मा, जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने गंगा तट पर पहुंचकर हवन पूजन करने के बाद गंगा पूजन कर मेले का शुभारम्भ किया। इसके बाद गंगा घाट पर डीएम, एसएसपी ने मेला की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय अफसरों के साथ बैठक की है। इस दौरान डीएम ने कहा कि मेला पूरी तरह से जुआं, शराब, मांस और खुले में शौच मुक्त किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं की सुविधार्थ यातायात व्यवस्था बेहतर बनाए रखने हेतु एआरटीओ तथा सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज को हिदायत दी है कि पर्याप्त संख्या में रोडवेज तथा प्राईवेट बसों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि गत वर्ष के सापेक्ष अधिक पुलिस बल भी लगाया जाएगा। पार्किंग स्थल के अलावा किसी अन्य स्थल पर गाड़ी खड़ी करने पर क्रेन द्वारा गाड़ी उठा ली जाएगी, इस कार्य के लिए तीन क्रेने लगाई गई हैं।