बदायूं। शहर में किराये के गोदाम में रह रहे उझानी के मैंथा व्यापारी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। व्यापारी ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें कुछ लोगों से लेनदेन की बात कही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उझानी के मोहल्ला भदवार गंज अनाज मंडी में रहने वाले महेंद्र गुप्ता के 40 वर्षीय बेटे संजय गुप्ता उर्फ अप्पू मैंथा का कारोबार करते थे। उन्होंने बदायूं के इंदिरा चौक पर किराये का गोदाम पर भी ले रखा था। संजय अक्सर गोदाम में ही रुक जाते थे। कल रात जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने फोन से बात की तो उन्होंने गोदाम पर रुकने की बात बताई। वहीं सोमवार सुबह से परिजनों ने संजय को कॉल किया तो लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ तो परिजन बदायूं पहुंच गये। गोदाम के अंदर जाकर देखा तो संजय का शव खून से लथपथ पड़ा था।
सूचना पर एसएसपी डा. ओपी सिंह मौके पर पहुंच गए और उन्होंने जांच पड़ताल की। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुला लिया जिसने घटना स्थल के नमूने लिए गए। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट
पुलिस के मुताबिक संजय ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें कुछ लेनदेन की वजह से परेशानी की बात लिखी है। लाइसेंसी पिस्टल और सुसाइड नोट को टीम ने कब्जे में ले लिया है। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि परिजनों ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।