बदायूं। मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव कौल्हाई में रविवार को कार सवार बदमाश ग्राहक सेवा केंद्र से दो लाख रुपयों से भरा बैग उठाकर भाग गए। दिनदहाड़े इस वारदात से हडकंप मच गया। सूचना पर एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर कलां निवासी विपिन कुमार सिंह कौल्हाई में बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। विपिन ने पुलिस को बताया कि रविवार को वो खातेदारों का कैश कलेक्ट करके लाए थे। सेवा केंद्र खोलने के बाद उन्होंने बैग को काउंटर पर रख दिया जबकि इसके बाद भीतर चले गए। इसी बीच एक शख्स वहां पहुंचा और बैग उठाकर भाग निकला। उसका साथी स्विफ्ट कार स्टार्ट किए हुए उसमें बैठा था। बैग वाला व्यक्ति कार में बैठा और साथी ने कार दौड़ा दी। इससे पहले कि विपिन कुछ समझ पाते, कार सवार वहां से भाग चुके थे।
एसएसपी ने की पूछताछ
सूचना मिलने पर दोपहर के समय एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह, एसपी देहात राममोहन सिंह, सीओ सहसवान कर्मवीर सिंह मौके पर पहुंच गए। एसएसपी ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक विपिन कुमार से मामले की जानकारी की। उन्होंने थाना पुलिस को निर्देश दिए हैं कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाएं। यह हाईवे की घटना है। इसमें तत्काल कार्रवाई की जाएगी। ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।