कादरचौक। आज सोमवार ग्राम रोजगार सेवकों की बैठक विकासखंड कादरचौक में हुई। रोजगार सेवकों ने सरकार के उदासीन रवैये का विरोध करते हुए कहा कि 20 जून को मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर के आवास का घेराव किया जाएगा।
ADVERTISEMENT
ब्लॉक अध्यक्ष वेदपाल राजपूत राजकिशोर शाक्य ने कहा कि चुनाव के दौरान कौशल किशोर ने ग्राम रोजगार सेवकों को लिखित रूप से उनकी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया था। उन्होंने कहा कि ग्राम रोजगार सेवकों को लगभग 12 से लेकर 18 माह का मानदेय न देना गंभीर विषय है। मानदेय न मिलने से ग्राम रोजगार सेवक भुखमरी के कगार पर पहुंच गए है। ग्राम रोजगार सेवकों ने आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं लेकिन सरकार को कोई खबर नहीं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के समस्त ग्राम रोजगार सेवक 20 जून को सांसद कौशल किशोर के लखनऊ आवास का घेराव कर उन्हें वादा याद दिलाया। जायेगा बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष वेदपाल राजपूत राजकिशोर शाक्य, राजपूत, बबलू सिंह, अतुल गुप्ता, प्रमोद कुमार, पप्पू सिंह, मो सलीम, जोगराज सिंह, सुषमा गुप्ता, प्रमोद श्रीमाली, धर्मेंद्र यादव आदि ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित थे। बैठक का संचालन नीरज माहेश्वरी ने किया।