बदायूं/कुशीनगर। यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण के प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार की शाम कुशीनगर की फाजिलनगर सीट पर भाजपा और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, दोनों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। इस सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और बदायूं से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य खुलकर उनके समर्थन में आ गईं। संघमित्रा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर उन्हें घेरने का आरोप लगाते हुए अपने पिता को वोट देने की अपील की।
बीजेपी के उम्मीदवार सुरेंद्र कुशवाहा और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों के बीच मंगलवार के दिन दोपहर में जमकर पत्थरबाजी हुई जिसमें 1 दर्जन से अधिक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक विवाद तब हुआ जब चुनाव प्रचार के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य और भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा का काफिला फाजिलनगर के गोड़रिया नामक स्थान पर आमने-सामने हो गया। अचानक दोनों के बीच विवाद के बाद देखते-देखते पथराव शुरू हो गया। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई।
उस वक्त तक स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी आगे निकल चुकी थी। लेकिन सूचना मिलने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य गोड़रिया नामक इस स्थान पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए। स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उधर, नुनियापट्टी चौराहे पर धरना दे रहे भाजपा कार्यकर्ता सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
इस हमले के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया से कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हमारे काफिले पर लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला किया गया है। कई समर्थकों को गंभीर चोट आई है। मेरे ड्राइवर का कान फट गया है। गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले की जांच की जानी चाहिए।
स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हुए हमले की सूचना मिलते ही उनकी बेटी और बदायूं जनपद से सांसद संघमित्रा मौर्य मौके पर पहुंच गईं। पिता के काफिले की हालत को देखने के बाद उन्होंने स्थानीय मीडिया के सामने रोष जताते हुए कहा कि शांति और खुशहाली का संदेश देने वाली बीजेपी की ओर से किए गए इस हमले के पीछे जिसका भी हाथ है। वह गलत है। उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ‘आज मैं खुलेआम यहां पर कहती हूं कि फाजिलनगर की जनता 3 मार्च को ऐसे हुड़दंगियों को सबक सिखाएगी। स्वामी प्रसाद मौर्य को भारी मतों से विजयी बनाकर उनकी दबंगई को उनके घर में बंद करवाएं।’
संघमित्रा बोलीं- उन्हें भी घेरा गया
संघमित्रा मौर्य ने कहा कि इतना ही नहीं जब मुझे कुशीनगर में पता चला कि पिताजी पर हमला हुआ तो मैं आ रही थी तो पीछे बाजार में हमें भी घेरा गया और जब वहां पर पुलिस पहुंची है तो 5 गाड़ियों की फोर्स हमें लेकर बचाकर आई है। वहां पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने एक महिला को भी घेरा जो खुद बीजेपी की सांसद है।
घटनास्थल पर पहुँचे डीएम और एसएसपी
दो प्रमुख दलों के समर्थकों के बीच मारपीट और तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए कुशीनगर के डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे हैं। वे दोनों पक्षों को समझाने बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच और कार्रवाई की बात कह रहा है लेकिन एक-दूसरे के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे दोनों पक्ष अपनी-अपनी जगह से हटने के लिए फिलहाल तैयार नहीं दिख रहे हैं। सपा नेताओं का आरोप है कि झगड़े की शुरुआत और तोड़फोड़ भाजपा कार्यकर्ताओं ने की। जबकि भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन पर अचानक हमला कर दिया।