लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूपी के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों ने बंगला खाली कर दिया। एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ साथ उनके उनके पिता मुलायम सिंह यादव ने भी बंगला खाली किया। इसके साथ बीएसपी प्रमुख मायावती ने 13ए मॉल एवेन्यू स्थित अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को बंगला खाली करने का आदेश दिया था। इसके बाद सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों ने अपना बंगला खाली किया है। अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव ने भी बंगला खाली कर दिया है और मायावती ने भी छोड़ दिया। इसके साथ बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि वो तो 2011 के शासनादेश के तहत 13 ए मॉल एवेन्यू में रह रहीं थीं। बीजेपी ने संकीर्ण राजनीति का परिचय दिया है। मायावती ने कहा कि आप देख सकते हैं कि बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने सात मई को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों को यह कहते हुए अपने सरकारी बंगले खाली करने का आदेश दिया था, कि पद से हटने के बाद वे सरकारी आवास में नहीं रह सकते। इसके बाद राज्य सम्पत्ति विभाग ने छह पूर्व मुख्यमंत्रियों- नारायण दत्त तिवारी, मुलायम सिंह यादव, कल्याण सिंह, मायावती, राजनाथ सिंह और अखिलेश यादव को अपने सरकारी बंगले खाली करने का नोटिस दिया था.