बदायूं। जनपद में निकाय चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग समाप्त हो गई है। गुरुवार को 6 बजे तक मतदान हुआ है। निकाय चुनाव में शहरी मतदाताओं का रुझान मतदान के प्रति कम रहा और देहात में बढ़-चढ़कर मतदान किया गया। चुनाव का नतीजा 13 मई को आएगा।
बदायूं नगर पालिका के 47.69 फीसदी मतदाताओं ने निकाय चुनाव में मतदान किया। उझानी में 58.75, ककराला में 66.64, बिसौली में 67, बिल्सी में 65.77, सहसवान में 56.72, दातागंज में 58.17 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं नगर पंचायत में कछला में 77.33, उसहैत में 62.98, मुडिया में 76.71, सखानू में 69.94, इस्लामनगर में 65.58, कुंवरगाँव में 69.47, उसावां में 63.33, रुदायन में 70.42, वजीरगंज में 67.70, गुलडिया में 89.52, सैदपुर में 55.37, अलापुर में 65.67, फैजगंज में 71.28, दहंगवा में 83.65 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इतने लोगों ने किया मतदान
बदायूं नगर पालिका 67718 मतदाताओं ने निकाय चुनाव में मतदान किया। उझानी में 30447, ककराला में 19892, बिसौली में 19056, बिल्सी में 13080, सहसवान में 31551, दातागंज में 15446 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं नगर पंचायत में कछला में 5583, उसहैत में 9995, मुडिया में 4456, सखानू में 5913, इस्लामनगर में 17432, कुंवरगाँव में 4660, उसावां में 8135, रुदायन में 5372, वजीरगंज में 12982, गुलडिया में 4273, सैदपुर में 7790, अलापुर में 14097, फैजगंज में 7097, दहंगवा में 6898 मतदाताओं ने वोट किया है।
बुजुर्गों में भी जबर्दस्त उत्साह
युवा तो युवा मतदान को लेकर बुजुर्ग मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिला। जो बुजुर्ग मतदाता चलने योग्य थे वह बूथों तक पहुंचे लेकिन जो बुजुर्ग मतदाता चलने-फिरने के योग्य नहीं थे उसके घर के लोग उसे बाइक से बूथों तक ले गए। जिनके पास बाइक नहीं थी वह अपने घर के बुजुर्गों को गोद में उठाकर बूथों तक ले गए। मतदान के बाद उन्हें उसी तरह से घर तक भी पहुंचाया। कई जगह प्रत्याशियों ने भी मतदाताओं के लिए वाहनों का इंतजाम किया।