बदायूं। जिले में कोरोना संक्रमण की दर हर दिन पुराने सारे रिकार्ड ध्वस्त करते हुए अपने चरम पर है। सोमवार पिछले 24 घंटे में 217 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण का खतरा अभी भी बरकरार है। इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 7176 पहुंच गया है। हालाँकि पिछले दो दिनों से कोरोना सैंपल में कमी आई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार सोमवार को 1101 लोगों का सैंपल लिया गया। इसमें आरटीपीसीआर से 632 व ऐण्टि़जन से कुल 469 व्यक्तियों की जाँच की गई। जाँच में 217 नए संक्रमित केस मिले हैं। आज मिले पॉजिटिव मरीजों के बाद जनपद में वर्तमान में 2147 एक्टिव कोरोना केस हैं। संक्रमित मामलों में शहर से 97 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। अम्बियापुर क्षेत्र में 39, वजीरगंज क्षेत्र में 15, बिसौली में 11, जगत में 10, उसावां में 7, असाफपुर में 6, सलारपुर में 5, उझानी और दातागंज में 3-3, म्याऊं और सहसवान में 2-2, कादरचौक में 1 और 11 संक्रमित दुबारा टेस्ट में आए हैं। साथ ही संक्रमण के 6 मामले अन्य जनपद के हैं।
संक्रमण का फैलाव व लोगों की लापरवाही बड़ी संख्या में केसों को बढ़ा रही है। वहीं दो दिनों से कोरोना सैंपल में भी कमी देखी जा रही है। कल के मुकाबले 655 टेस्ट कम हुए हैं। रविवार को 1756 लोगों का सैंपल लिया गया। इसमें आरटीपीसीआर से 1016 व ऐण्टि़जन से कुल 740 व्यक्तियों की जाँच की गई। जाँच में 206 नए संक्रमित केस मिले थे।
इससे पहले जाँच में तेजी देखी जा रही थी जिसके बाद संक्रमण के मामले भी बढ़ रहे थे। गुरूवार को 2072 सैंम्पल हुए थे, इसमें आरटीपीसीआर से 951 और एंटीजेन से 1121 लोगों की जाँच की गयी। जाँच में 224 पॉजिटिव मिले थे। अगले दिन 348 केस बढकर शुक्रवार को 2420 सैंपल लिए गए, इनमें 330 लोग कोरोना संक्रमित निकले। शनिवार को 2640 लोगों की जाँच हुई। इसमें आरटीपीसीआर से 1256 व ऐण्टि़जन से कुल 1384 व्यक्तियों की जाँच की गई। जाँच उपरान्त संक्रमितों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा 383 सामने आया। लेकिन रविवार से कोरोना सैंपल में गिरावट आ रही है।