बदायूं। जनपद में रविवार को कोरोना के 369 मामले सामने आए हैं। 412 संक्रमितों को चिकित्सकों ने स्वस्थ घोषित कर दिया है।
जनपद कोरोना संक्रमण का बढ़ता प्रकोप चिताएं बढ़ाता जा रहा है। कोरोना के बढ़ते खतरे के बावजूद भी ज्यादातर लोग कोरोना गाइडलाइन को लगातार नजर अंदाज कर रहे हैं। दरअसल शासन व जिला प्रशासन की ओर से जारी कोरोना गाइड लाइन के पालन में लोग दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। नतीजतन जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस क्रम में रविवार को जनपद में 369 केस मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 2131 सैम्पल लिए गए हैं। इन संक्रमित केस के साथ ही जनपद में संक्रमितों की संख्या 9250 पहुंच गई। वर्तमान में 2609 केस एक्टिव है।
जहां तक नए मरीजों का सवाल है तो शहर में 129, सलारपुर में 52, उझानी में 42, जगत में 30, सहसवान में 36, आसफपुर में 19, कादरचौक में 13, वजीरगंज में 12, उसावां में 11, अम्बियापुर में 7, इस्लामनगर में 5, म्याऊं में 5, समरेर में 2, दातागंज में 1 और 15 मामले गैरजनपदों के हैं।