Site icon Badaun Today

जनपद में 383 कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप

प्रतीकात्मक चित्र

बदायूं। कोरोना के प्रति लोगों की लापरवाही से स्थिति बेहद नाजुक हो गई है। जनपद में सक्रिय कोरोना संक्रमित का आँकड़ा 2051 पर पहुँच गया है। जनपद में बुधवार को 383 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

शनिवार को कोविड बुलेटिन के आधार पर 2640 लोगों की जाँच हुई। इसमें आरटीपीसीआर से 1256 व ऐण्टि़जन से कुल 1384 व्यक्तियों की जाँच की गई। जाँच उपरान्त 383 नए संक्रमित केस मिले। इसमें राहत भरी खबर यह भी है कि आज कोविड चिकित्सालय से कोरोना को मात देकर 115 लोग अपने घर लौट आए। कुल संक्रमित मरी़जों की संख्या 6799 है। जबकि सक्रिय केस 2051 हैं। जनपद के संक्रमित केस रेट में लगातार बढ़त हो रही है।
अब यह 1.78 पर पहुँच गया है।

वहीं क्षेत्रवार कोरोना संक्रमित लोगों में शहर से 198 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। उझानी से 35, बिसौली क्षेत्र में 20, सलारपुर क्षेत्र में 03, उसावां क्षेत्र में 09, जगत में 11, कादरचौक क्षेत्र में 01, दहगवां क्षेत्र में 02, वजीरगंज क्षेत्र में 04, दातागंज क्षेत्र में 31, म्याऊं क्षेत्र में 16, समरेर क्षेत्र में 08, सहसवान क्षेत्र में 04, अम्बियापुर क्षेत्र में 06, आसफपुर में 01, कादरचौक में 06, इस्लामनगर में 04, और अन्य जनपद के 8 लोग संक्रमित निकले हैं। इसके अलावा 11 संक्रमित लोगों का दुबारा टेस्ट किया गया तो वो भी पॉजिटिव आए हैं।

लॉकडाउन में सैनिटाइजेशन अभियान

कोरोना संक्रमण से बचाव को आज शनिवार को लॉकडाउन के बीच जनपद में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया। नगर पालिका, दमकल विभाग की टीमों ने सरकारी भवनों, अस्पताल, थाना परिसर, धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज करने के साथ ही मोहल्लों में गलियों और बाजारों को सैनिटाइज किया। रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस अड्डा समेत घनी आबादी वाले इलाकों पर जबरदस्त फोकस रहा।

Exit mobile version