लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर गति पकड़ रहा है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब छह हजार को पार कर गई है। प्रदेश के 20 जिलों में हालात बेकाबू हो रहे हैं। इस बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए नाईट कर्फ्यू की अटकले हैं हालांकि स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने साफ कह दिया है कि अभी प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने की स्थिति नहीं है।
शनिवार को प्रदेश में 1061 मरीज सामने आए जबकि इससे एक दिन पहले शुक्रवार को 1032 मरीज मिले थे। वर्ष 2021 में एक दिन में मिले मरीजों की यह सबसे बड़ी संख्या है। दिसंबर, 2020 के आखिरी हफ्ते में इससे ज्यादा रोगी मिल रहे थे। मार्च में हर दिन ज्यादा मरीज मिलने के कारण एक्टिव केस बढ़कर 6615 हो गए हैं। शनिवार को चार और रोगियों की मौत के साथ कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 8783 लोगों की जान जा चुकी है। नए मिले 1061 मरीजों के सापेक्ष केवल 255 लोग कोरोना से ठीक हुए। रिकवरी रेट भी घटकर अब 97.4 फीसद हो गया है। मार्च के पहले हफ्ते में यह 98 प्रतिशत से ज्यादा था। पिछले 24 घंटे में 1.4 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया।
प्रदेश में लखनऊ समेत 20 जिलों में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जिन जिलों में संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी है, उसमें कानपुर, प्रयागराज, गाजियाबाद, नोएडा, वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, शाहजहांपुर, कुशीनगर, संतकबीरनगर, झांसी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, रायबरेली, उन्नाव, सुल्तानपुर, फिरोजाबाद और बलरामपुर शामिल है।
सरकार अप्रैल में लगा सकती है नाइट कर्फ्यू:
होली के अवकाश के कारण सरकार के आदेशों पर 31 मार्च तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं। इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्देश पर सभी कोर्ट दो अप्रैल तक बंद हैं। प्रदेश सरकार कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते नए संक्रमण से फिर लडऩे की तैयारी में है। माना जा रहा है कि अप्रैल में राज्य में नाइट कर्फ्यू लग जाएगा। हालाँकि स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि अभी प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने की स्थिति नहीं है। उन्होंने कहा कि आगे जो स्थिति होगी उसके आधार पर हमारे पास कई विकल्प हैं।