बदायूं। लोडिंग-अनलोडिंग और पार्किंग शुल्क के नाम पर गुंडा टैक्स वसूली का आरोपों का सामना कर रहे ठेकेदार ने इसे बदनाम करने की साजिश बताया है। उनका कहना है कि टेंडर के सापेक्ष ही कार्य किया जा रहा है लेकिन खुराफाती तत्व नगर पालिका परिषद बदायूँ को बदनाम कर रहे हैं।
नगर पालिका परिषद ने इस वर्ष ई-टेंडर नीलामी की प्रक्रिया से शहर में लोडिंग अनलोडिग वाहनों से शुल्क वसूलने का ठेका मैसर्स ए एच कंस्ट्रक्शन और जीप, टैम्पू का ठेका मुहम्मद तारिक हुसैन को दिया है लेकिन पिछले कुछ दिनों से ठेकेदारों पर वाहनों से मनमाने तरीके से शुल्क वसूलने के आरोप लग रहे हैं। इस मामले में नगर पालिका परिषद का कहना कि कुछ लोग अपनी विफलता को छिपाने के लिए जनता का ध्यान दूसरी तरफ मोड़ कर बदनाम का रहे हैं, जो ओछी राजनीति का परिचायक है।
मुहम्मद तारिक हुसैन ने कहा कि उनके द्वारा शहर के निर्धारित स्थानों से ही टेंडर के मुताबिक शुल्क वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे कर्मचारी वर्दी तथा पहचान पत्र के साथ निर्धारित शुल्क ही मांगते हैं लेकिन नशे के धुत में कुछ चालक भी बत्तमीजी कर शुल्क अदायगी में बाधा पहुंचाने का काम कर रहे हैं। जिसकी वजह से नगर पालिका को बदनामी का सामना करना पड़ रहा है।