बदायूं। कछला के भागीरथ घाट पर नाव चलने की व्यवस्था पहले ही हो चुकी है वहीं शहर के नवादा स्थित सागरताल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित के उद्देश्य से आज नौका विहार का उद्घाटन किया गया। अब स्थानीय लोग शहर में ही नौका विहार का आनन्द उठा सकेंगे। सागरताल में नौकायन शुल्क व्यस्क के लिए मैनुअल वोट के लिए 10 रुपए में 10 मिनट एवं मशीन वोट के लिए 20 रुपए में 10 मिनट तथा पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए मैनुअल वोट के लिए 5 रुपए में 10 मिनट एवं मशीन वोट के लिए 10 रुपए में 10 मिनट नगर पालिका द्वारा की निर्धारित की गई है।
शनिवार को नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, नगर पालिका चेयरमैन दीपमाला गोयल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय के साथ सागरताल में नौका विहार का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सागरताल के सौंदर्यकरण के लिए इसका आंगणन का प्रस्ताव शासन भेजा जा रहा है, जल्द इसके लिए धन स्वीकृत होकर इसका सौंदर्यकरण कराया जाएगा। राज्यमंत्री ने तालाब की साफ रखने के लिए ग्रासकटर मछली एवं कछुए ताल में छोडे़ हैं। राज्यमंत्री ने 28 लाख रुपए की लागत से मेन रोड से सागरताल तक सीसी रोड के निर्माण के लिए घोषणा की।
डीएम ने कहा कि बदायूँ की महत्वपूर्ण धरोहरों में से एक सागरताल में आज सेेे नौका विहार का आनंद लिया जा सकेगा। सागरताल में नौका विहार का उद्घाटन कर पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। यहां सुबह-शाम टहलने के लिए ताल के किनारे फुटपाथ भी बनाए जाएंगे एवं बैठने के लिए बैंच आदि की भी व्यवस्था होगी। सागरताल को पिकनिक स्पाॅट के रूप में डबलप किया जाएगा। इसके लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया जा चुका है।
डीएम ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी को निर्देश दिए हैं कि सागरताल में तालाब की साफ-सफाई तेज गति से कराई जाए। सागरताल के किनारे सुन्दर फुटपाथ एवं बैठने के लिए बैंच लगाई जाएं। प्रकाश के लिए लाइट्स की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। वोटिंग के लिए दो एंट्री प्वाइंट बनाए जाए। लाइफ जैकेट की पर्याप्त व्यवस्था रहे। रैन बसेरे की साफ-सफाई व मरम्मत कर नाविक के रहने की व्यवस्था की जाए। पर्याप्त मात्रा में डस्टबिन लगाए जाएं, जिसमें लोग अपने द्वारा लाए खाद्य पदार्थों के रैपर डाल सके, यहां गंदगी न करने के बोर्ड भी लगाए जाएं। सागरताल पिकनिक स्पाॅट के रूप में डबलप किया जाए कि ताकि यहां आकर लोग परिवार, दोस्तों के साथ नाव की सवारी का आनंद ले सकें एवं भागदौड़ भरी जिन्दगी से कुछ वक्त निकाल कर यहां समय बिताकर रिलेक्स महसूस कर सकें। इस अवसर पर प्रभारी डीएफओ विवेक कुमार, पीओ डूडा देवेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।