उघैती (बदायूं)। जनपद के उघैती थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा की अश्लील वीडियो चैट सोशल मीडिया में वायरल है। मामले की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष को एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक तरफ जहां महिला उन्हें अश्लीलता परोस रही है तो वहीं दूसरी ओर वह भी उसका लुत्फ उठाते दिखाई पड़ रहे हैं। वायरल वीडियो को कॉलिंग के दौरान किसी अन्य मोबाइल से रिकार्ड किया गया है। इसमें एसओ की आवाज भी आ रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हडकंप मच गया।
एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने वायरल वीडियो सामने आने के बाद थानाध्यक्ष के खिलाफ मामले की जांच सीओ बिल्सी बलदेव सिंह खनेड़ा को दी। इस मामले में जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट मांगी गई थी। रिपोर्ट आने के बाद ही थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया। रिपोर्ट में इस मामले को प्रथम दृष्टया सही बताया गया था। जिसके बाद शनिवार देर रात थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि एसपी सिटी को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है।
उघैती थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा को निलंबित किए जाने के बाद एसएसपी ने अपने पीआरओ राजीव कुमार तोमार को उघैती का नया थानाध्यक्ष बनाया है। एसएसपी ने कहा कि पुलिस विभाग अपने अच्छे आचारण के लिए जाना जाता है। हालांकि जो कृत्य उघैती थानाध्यक्ष रहते हुए वीरेंद्र सिंह राणा ने किए वह बिल्कुल ही गलत हैं। लिहाजा उन्हें निलंबित कर दिया गया है।