बिनावर (बदायूं)। बिनावर थाना क्षेत्र में बुधवार को संदिग्ध हालातों में एक वृद्ध और एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। वृद्ध के दामाद ने जमीनी विवाद में अपने चचेरे भाइयों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। वहीं एक दूसरे मामले में बुखार से ग्रसित एक मासूम की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मासूम के परिजनों ने गांव की एएनएम व आशा पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव रोटा निवासी रेखपाल सिंह उर्फ डब्बू सिंह (80) की बुधवार तड़के मौत हो गई। रेखपाल सिंह अपनी गंभीर बीमारी की वजह से अपने दामाद यतेन्द्र सिंह निवासी गांव पुठी सराय के घर आकर रहने लगे। मृतक के दामाद यतेन्द्र ने बताया कि उनका चचेरे भाइयों मधुर, प्रमोद, संजय व अवधेश से उसका पुराना जमीनी विवाद चला आ रहा था। जमीनी विवाद के चलते दोनों पक्षों में बुधवार तड़के कहासुनी होने लगी। कहासुनी के दौरान विवाद ने तूल पकड़ लिया। यतेन्द्र का आरोप है कि विवाद के दौरान मधुर व उसके पक्ष के लोगों ने उसके घर पर ईंटे फेंकना शुरु कर दी, जो रेखपाल के आ लगी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने मधुर समेत चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वृद्ध की मौत बीमारी से होने की पुष्टि हुई है। उधर, एसओ हरिभान सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में वृद्व की मौत बीमारी से होने की जानकारी मिली है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट व जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बिनावर थाना क्षेत्र के ही गांव मोहम्मदी निवासी नितिन की पुत्री अंशिका (6 माह) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। अंशिका को लंबे समय से बुखार आ रहा था। परिजनों का आरोप है कि बुखार के दौरान ही गांव की आशा रजनी व एएनएम ने टीकाकरण के दौरान मासूम के इंजेक्शन लगा दिया। उसी दिन से मासूम की हालत बिगड़ने लगी और बुधवार तड़के उसकी मौत हो गई। परिजन शव लेकर थाने पहुंच गए। परिजनों ने आशा व एएनएम के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया।
पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर बिसरा प्रिजर्व कर लिया गया है। एसओ हरिभान सिंह राठौड़ ने बताया कि मासूम बच्ची की मौत होने के बाद परिजन शव लेकर थाने आये और गांव की आशा व एएनएम पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करने लगे। जिस पर शव कब्जे में लेकर पीएम को भेजा है। जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।