उझानी। स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने वालों को नगर पालिका के उमंग पार्क में ओपन जिम की सौगात मिलेगी। जिससे सुबह की सैर करने वालों को अलग से जिम जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मंगलवार को जिलाधिकारी दीपा रंजन ने नगर पालिका परिषद उझानी परिसर में बने उमंग पार्क का निरीक्षण किया। डीएम ने पार्क को देख निर्देश दिए कि पार्क में मार्निंग वॉक के लिए ट्रैक को चौड़ा किया जाए। यहां एक्सरसाइज के लिए ओपन जिम का निर्माण कराया जाए। उन्होंने कहा कि ओपन जिम के लिए मशीनों की व्यवस्था की जाए, ओपन जिम स्वास्थ्य के लिए काफी बेहतर माना जाता है जहां खुली हवा के बीच अच्छी एक्सरसाइज हो जाती है और शरीर दिन भर चुस्त दुरुस्त बना रहता है। ईओ डीके राय के डीएम को अवगत कराया कि ओपन जिम में ट्वस्टर, क्रॉस ट्रेनर, मल्टी जिम एवं पैडलर सहित पांच प्रकार की मशीन लगाई जाएंगी।
डीएम ने ईओ को निर्देश दिया कि पार्क में बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था, बच्चों के लिए झूले, सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाए जाएं। पार्क का सौन्दर्यकरण का विशेष ख्याल रखा जाए, पार्क में स्वच्छता, साफ सफाई और मेंटेनेंस नियमित रूप से होता रहे। डीएम ने महात्मा गांधी विद्यालय के खेल मैदान में बेडमिंटन और टेनिस की व्यवस्था कराने पर निर्देश दिया है।
नगर पालिका पार्क है घूमने की पसंदीदा जगह
कस्बे में स्टेशन रोड स्थित नगर पालिका का पार्क है। यहां पर सुबह-शाम घूमने वालों की भीड़ लगी रहती है। युवाओं, बच्चों के साथ साथ महिलाएं भी काफी तादाद में आती हैं। ऐसे लोगों के लिए ओपन जिम किसी सौगात से कम नहीं है। अब लोगों को एक ही स्थान पर सुबह की सैर व कसरत करने की सुविधाएं मिलेंगी।