उघैती(बदायूं)। जनपद के उघैती थाना क्षेत्र में आंगनबाड़ी सहायिका के साथ गैंगरेप और पुलिस विभाग की लापरवाही पर योगी सरकार पर भारी पड़ गयी है, राज्य में बिगडती कानून व्यवस्था पर विपक्षी दलों ने योगी सरकार आड़े हाथों लिया है। वहीं इस मामले में मुख्य आरोपी महंत पुलिस की पहुँच से बाहर है, उसके चेले और वाहन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की घोषणा की है।
प्रियंका गांधी ने ‘बदायूं टुडे’ की खबर को साझा करते हुए आरोप लगाया कि महिला सुरक्षा पर सरकार की नीयत में खोट है। उन्होंने ट्विट किया, ‘हाथरस में सरकारी अमले ने शुरुआत में फरियादी की नहीं सुनी, सरकार ने अफसरों को बचाया और आवाज को दबाया। बदायूं में थानेदार ने फरियादी की नहीं सुनी, घटनास्थल का मुआयना तक नहीं किया। महिला सुरक्षा पर यूपी सरकार की नीयत में खोट है।’
हाथरस में
सरकारी अमले ने शुरुआत में फरियादी की नहीं सुनी, सरकार ने अफसरों को बचाया और आवाज को दबाया
बदायूं में
थानेदार ने फरियादी की नहीं सुनी, घटनास्थल का मुआयना तक नहीं किया।
महिला सुरक्षा पर यूपी सरकार की नियत में खोट है।https://t.co/3RKcDN0auV
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 6, 2021
वीडियो: गांव में ही मीडिया में बयानबाजी करता रहा आरोपी बाबा, पुलिस ने नही किया गिरफ्तार
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया, ‘बदायूँ में एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद हैवानियत और दरिंदगी का जो वीभत्स रूप पोस्टमार्टम में सामने आया है वो दिल दहलाने वाला है। भाजपा सरकार अपराधियों को बचाने की कोशिश न करे और मृतका व उसके परिवार को पूर्ण न्याय मिले। भाजपा सरकार का कुशासन अपराधियों की ढाल न बने।’
बदायूँ में एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद हैवानियत और दरिंदगी का जो वीभत्स रूप पोस्टमार्टम में सामने आया है वो दिल दहलानेवाला है. भाजपा सरकार अपराधियों को बचाने की कोशिश न करे और मृतका व उसके परिवार को पूर्ण न्याय मिले.
भाजपा सरकार का कुशासन अपराधियों की ढाल न बने. pic.twitter.com/YcBXpkGCKw
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 6, 2021
बहुजन समाज पार्टी की चीफ मायावती ने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक महिला के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की घटना अति-दुखद और अति-निंदनीय। राज्य सरकार इस घटना को गंभीरता से ले और दोषियों को सख्त सजा दिलाना भी सुनिश्चित करे ताकि ऐसी घटना की पुनरावृति न हो, बीएसपी की यह मांग है।’
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक महिला के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की घटना अति-दुःखद व अति-निन्दनीय। राज्य सरकार इस घटना को गंभीरता से ले व दोषियों को सख्त सजा दिलाना भी सुनिश्चित करे ताकि ऐसी घटना की पुनरावृति न हो, बीएसपी की यह माँग।
— Mayawati (@Mayawati) January 6, 2021
पढ़ें: आंगनबाड़ी सहायिका गैंगरेप: फजीहत के बाद थानाध्यक्ष निलंबित, दो आरोपी गिरफ्तार
गैंगरेप के बाद आंगनबाड़ी सहायिका की हत्या के मामले में बुधवार डीएम कुमार प्रशांत और एसएसपी संकल्प शर्मा ने गांव पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। डीएम कुमार प्रशांत ने पीड़ित परिवार को रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही है। पीड़िता की एक बेटी क्लास 7 और दूसरी बेटी क्लास 10 में पढ़ती है। जिनका रजिस्ट्रेशन कन्या सुमंगला योजना के तहत किया जाएगा।
वहीं महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या व दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, एसएसपी संकल्प शर्मा ने चार टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की जिसके बाद बुधवार सुबह तक दो आरोपी चेला वेदराम व ड्राइवर जसपाल पुलिस की गिरफ्त में आ गए। हालाँकि मुख्य आरोपी महंत सत्यनारायण अभी फरार है, उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।