उझानी। कांवड यात्रा से पहले कांवड़ मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराने के उद्देश्य से नगर पालिका ने अभियान चला रखा है। जिसके तहत शनिवार को बदायूं-कछला रोड़ से पुलिस प्रशासन के साथ नगर पालिका कर्मचारियों ने अतिक्रमण हटाया।
कांवड़ यात्रा से पूर्व शहर के मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगर पालिका ने बदायूं-कछला रोड़ पर सड़क के दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाया गया। नगर पालिका के अधिकारी के कर्मचारियों की टीम जेसीबी लेकर दोपहर 12 बजे बदायूं बाईपास पहुंची। टीम ने सड़क के दोनों तरफ ठेले, रिक्शा वालों को हटाया। जिन दुकानदारों ने सामान सड़क किनारे पर रखा हुआ था उसे भी हटवाया गया। चेतावनी दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया तो जुर्माना लगाया जाएगा। इस दौरान टीम को दुकानदारों के विरोध का भी सामना करना पड़ा, जिसके चलते टीम के साथ हल्की नोकझोंक भी हुई, लेकिन टीम के साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने विरोध कर रहे दुकानदारों को सख्ती दिखाकर हटा दिया।
वहीं अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के कुछ ही देर बाद लोगों ने अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है। अभियान के दौरान निगम की अतिक्रमण टीम जहां-जहां से अतिक्रमण हटवाती है, टीम के वापस जाते ही वहां अवैध बोर्ड, ठेले और दुकानों का सामान नजर आया।