उझानी। उझानी में ऑक्सीजन के लिए अब मार्केट की खाक नहीं छाननी पड़ेगी। गूंज समाजिक जन कल्याण शिक्षा समिति ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक की स्थापना की है। राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा ने बैंक का उद्घाटन किया।
अभी तक आपने पैसों के बैंक और ब्लड बैंक तो देखे होंगे। लेकिन अब उझानी में एक नया बैंक खुल गया है। जो लोगों को सांसें बांटेगा। यह होगा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक। ऐसे कोरोना मरीज जिन्हें होम आइसोलेशन या हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जरूरत रहती है उन्हें इसका लाभ मिलेगा। मरीज के पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद वही कंसंट्रेटर दूसरे मरीज को प्रयोग करने के लिए दिया जाएगा।
बुधवार को राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा ने गूंज समाजिक जन कल्याण शिक्षा समिति की तरफ से स्थापित किए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक का उद्घाटन किया। उन्होंने इस प्रयास के लिए गूंज संस्था की सराहना की। गूंज चेयरमैन पंडित किशन चंद शर्मा ने बताया कि अभी दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आ गए हैं, आवश्यकता के अनुसार संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक के लिए हेल्पलाइन नंबर 9760303069 जारी किया गया है।
इस अवसर पर अमित प्रताप सिंह, सचिन अग्रवाल, योगेश प्रताप सिंह, मुकेश शर्मा, अंकुर वार्ष्णेय, राकेश खंडूजा, मोहित राज शर्मा, रोहित शर्मा उपस्थित रहे। साथ ही गूंज चेयरमैन पंडित किशन चंद शर्मा, कोषाध्यक्ष विक्रांत मेंदीरत्ता, सचिव राजन मेहंदी रत्त ने सांसद बीएल वर्मा और सहयोगी गणों का आभार व्यक्त किया।