बदायूं। नवागत जिलाधिकारी ने चार्ज संभालने के बाद विभागों का निरीक्षण कर अधिकारियों को मेहनत से काम करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन भवन में पहुंचकर मैटेरियल की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने मंडी समिति पहुंचकर धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण भी किया।
बुधवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं नगर मजिस्ट्रेट केके अवस्थी के साथ कलेक्ट्रेट के कंट्रोल रूम, सामान्य सहायक अनुभाग, न्यायिक अभिलेखागार, आंगल अभिलेखागार, प्रशासनिक अधिकारी राजस्व अनुभाग, जिला ई-गर्वनेंस सेल एवं शस्त्र कार्यालयों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कार्यालय में समय से आकर अपने कार्यां को समय से गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों की साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव उचित ढंग से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनको मेहनत से समयवद्ध कार्य करने वाले अधिकारी पसंद हैं, किसी भी अधिकारी के पटल पर जो भी प्रकरण लम्वित हैं उन सभी को जल्द से जल्द पूर्ण करें, जिससे प्रदेश में जनपद को उच्च स्थान प्राप्त हो।
दिवाली के मद्देनजर डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि समय-समय पर जाकर सभी आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण करते रहें। डीएम ने कार्यदायी संस्था सीएनडीएस द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में चल रहे नए भवन निर्माण का भी निरीक्षण किया। यहां उन्हांने भवन में लगने वाले मैटेरियल को भी परखा। उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि किसी भी निर्माण में घटिया सामग्री और ईंट का इस्तेमाल नहीं किया जाए। उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिए कि दीवाली के बाद तक इसे तैयार कर दिया जाए।
इसके बाद जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह के साथ मंडी समिति पहुंचकर विपणन शाखा एवं भारतीय खाद्य निगम द्वारा संचालित धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि धान खरीद का समय प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक किया जाए। किसानों के धान का भुगतान निर्धारित मूल्यों के आधार पर आरटीजीएस के माध्यम से उनके बैंक खातों में किया जाए।
उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में व्यापारी एवं माफियाओं का धान न खरीदा जाएगा, किसी भी कृषक से अधिक धनराशि न वसूली जाए अन्यथा क्रय संस्थाओं एवं केन्द्र प्रभारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि बारदाना पर्याप्त मात्रा में रखा जाए ताकि किसान का धान आते ही तोल की जाए।