कछला (बदायूं)। कछला में भागीरथ घाट पर शनिवार को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत 130 जोड़ों की शादियां हुई। विवाह के बाद गंगा को निर्मल, स्व्च्छ रखने की सौगंध भी खाई गयी।
शनिवार सुबह से ही आज गंगा किनारे लोगों का जुड़ना शुरू हो गया, सामूहिक शादी समारोह दोपहर में शुरू हुआ। तहसील सदर में 24 जोडे़, दातागंज में 26, बिसौली में 41, सहसवान में 13 एवं बिल्सी में 26 कुल 130 जोड़े जीवनसाथी बने, इनमें अखिल विश्व गायत्री परिवार ने वेदमंत्रोच्चारण कर 121 जोड़े हिंदू रीति रिवाज, 7 जोड़े मुस्लिम रीति रिवाज और 2 जोड़ा बौद्ध धर्म के अनुरूप परिणय सूत्र में बंधा।
दर्जा राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने शक्तिकलश, मां गायत्री, वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य और माता भगवती देवी शर्मा का पूजन किया। उन्होंने कहा कि श्रेष्ठ संस्कारों की संजीवनी से दांपत्य जीवन में अलौकिक सुख मिलता है। प्यार और सहकारिता से भरापूरा परिवार ही धरती का स्वर्ग होता है। बीएल वर्मा ने विवाह समारोह में शामिल हुए सभी लोगों को पतित पावनी मां गंगा को स्वच्छ बनाने की शपथ दोहरवायी। डीएम ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में सहयोग करने वाले सामाजिक संगठनों का भी आभार व्यक्त किया। उन्होने नवदपत्तियों को आर्शीवाद देते हुए कहा कि सभी जोड़े वैवाहिक जीवन में सदा खुशी रहें। सरकार के इस प्रयास से अब माता-पिता पर लड़कियां बोझ नहीं बनेंगी।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में प्रत्येक जोड़े के 35,000 रुपए वधू के बैक खाते में और 10,000 रुपए का सामान चांदी की बिछिया, मंगलसूत्र, पायल सहित बर्तन, पगड़ी और शादी के कपड़े आदि सामान दिया गया। इसके अलावा तहसील सदर में मुख्य अतिथि की ओर से डिनर सेट, एसएसपी की ओर से टिफिन, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से साड़ी, नगर पंचायत कछला नरेश पाल यादव थाली गिलास, वीरपाल सोलंकी द्वार चार एवं तहसीदार सदर व सहसवान की ओर से कम्बल दिए गए।