बदायूं। कोरोना वायरस के संक्रमण काल में सम्पन्न में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद रविवार से जनपद के केंद्रों पर वोटों की गिनती जारी है। आज सोमवार शाम तक अंतिम परिणाम आने की संभावना है। कोविड को देखते हुए मतगणना के बाद विजय जुलूस पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। जीत का जश्न भी प्रतिबंधित है। अगर विजय जुलूस या जश्न मनाने का प्रयास भी किसी ने किया तो उसे पुलिस प्रशासन की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। कोरोना को देखते हुए सरकार ने इस निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने का आदेश दिया है। फिलहाल क्षेत्र पंचायत के अब तक परिणामों को जानिए।
उझानी ब्लॉक
क्षेत्र में वार्ड कठौली-1 से रेखा रानी को 417, वार्ड भरकुईयां-5 से साहिल पटेल को 482, वार्ड दूदेनगर-10 से मंजू को 916 वोट, वार्ड वरामालदेव-20 से नेहा को 253, वार्ड अब्दुल्लागंज प्रथम-22 से ललीता को 258, वार्ड अब्दुल्लागंज द्वितीय-23 से सत्यवती को 403 वोट मिले हैं।
क्षेत्र में वार्ड रसूलपुर बिलहरी प्रथम-44 से मानवती को 259 वोट, वार्ड ईकरी बसियानी द्वितीय-65 से नन्ही देवी को 839 वोट, वार्ड कुण्डेली द्वितीय-97 से विजेन्द्र को 422 वोट मिले हैं।
बिसौली ब्लॉक
क्षेत्र में वार्ड आदपुर-1 से सूरजपाल को 350 वोट, वार्ड पपगॉव-2 से अनेक पाल को 314 वोट, मुडिया सतासी-3 से सतेन्द्र को 280 वोट, वार्ड अलौआ-4 से रामदास को 735 वोट, वार्ड हर्रायपुर-06 से काजल कुमारी को 489 वोट, वार्ड अतरपुरा-7 से रुपसिंह को 313 वोट मिले हैं।