बदायूं। जनपद में पंचायत चुनाव की मतगणना का कार्य जारी है। देर शाम ग्राम प्रधानों के परिणाम आने लगे हैं जोकि देर रात तक आते रहेंगे। हम यहाँ कुछ ब्लॉक क्षेत्र में विजयी हो चुके ग्राम प्रधानों की सूची दे रहे हैं। बहरहाल मतगणना केंद्र के अंदर और बाहर भीड़ लगी है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मी मुस्तैदी से जमे हुए हैं।
ब्लॉक उझानी
उझानी ब्लॉक के ग्राम पंचायत तेहरा-36 से मीरा देवी विजयी हुई हैं। उन्हें 483 वोट मिले हैं। ग्राम पंचायत जिरोली-66 से अमर वती को जीत मिली है। उन्हें 381 मत मिले हैं। ग्राम पंचायत कथौली से पंकज सक्सेना को 166 वोटों से जीत मिली है। उन्हें कुल 587 वोट मिले हैं।
बिसौली ब्लॉक में अब तक जीते प्रधानों में ग्राम पंचायत पपगांव-5 संगीता को 413, ग्राम पंचायत सैडोली-9 से पुष्पा देवी को 439, ग्राम पंचायत मानकपुर-11 से खेमपाल को 308, ग्राम पंचायत धर्मपुर बिहारीपुर-12 से महारानी को 337, ग्राम पंचायत कालूपुर-19 से जुगेन्द्र सिंह को 341 वोट मिले हैं। इसके आलावा ग्रामं पंचायत धरैरा-41 से सर्वेश को 449, ग्राम पंचायत भिलौलिया-52 से ओमवती को 643, ग्राम पंचायत राजपुर-53 से तारावती को 249, ग्राम पंचायत गोविन्दपुर शिवनगर-61 से सरोज को 356, ग्राम पंचायत बरखेड़ा-68 से मिथलेश कुमारी को 388 वोट मिले हैं।
यहाँ की रसूलपुर विलहरी-1 ग्राम पंचायत से रामवेटी को जीत मिली हैं, उन्हें कुल 234 वोट मिले। ग्राम पंचायत मानपुर कुलचौरा- से राजेश कुमारी ने जीत हासिल की है, उन्हें 411 वोट मिले। ग्राम पंचायत मई बूचन-4 से सरफुनिशां मंसूरी ने जीती हैं, उन्हें 222 वोट मिले हैं। ग्राम पंचायत उघैनी-5 से शमशाद जीते हैं, उन्हें 402 वोट मिले हैं।
यहां के बादल गांव से वीरेश यादव प्रधान निर्वाचित घोषित किए गए हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 78 वोटों से हराकर जीत हासिल की है।
म्याऊं ब्लाक क्षेत्र में
यहाँ से अब तक जीते प्रधानों में ग्राम पंचायत हर्रामपुर-1 से मुकेश को 446, ग्राम पंचायत हजरतपुर-2 से कन्यावती 486, ग्राम पंचायत 4 मुडसेना कला-4 से भूरे को 450, ग्राम पंचायत चितरी-5 से नसरीन वेगम को 382 वोट मिले हैं।
ग्राम पंचायत भवानीपुर-48 में उर्मिला देवी को जीत मिली है। उन्हें 217 वोट मिले हैं। ग्राम पंचायत दौलतपुर-49 से कृष्ण पाल जीते हैं, उन्हें 322 वोट मिले हैं।