उझानी (बदायूं)। ब्लॉक क्षेत्र के गांव लऊआ के प्राथमिक विद्यालय को प्रधान पंकज सक्सेना ने सजा संवारकर जिले में मिसाल कायम की है। शनिवार को केंद्रीय सहकारिता एवं पूर्वोत्तर विकास राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने प्राथमिक विद्यालय के सौंदर्यीकरण और गांव में विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
शनिवार को बीएल वर्मा ने सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय के मुख्य द्वार का फीता काट कर उद्घाटन किया। इसके बाद गांव में दस लाख रुपए की लागत से बनबनाए गए सीसी रोड का भी सामूहिक रूप से शिलापटों का लोकार्पण किया। विद्यालय के मुख्य द्वार का जीर्णोद्धार प्रधान पंकज सक्सेना और उनके भाई वरिष्ठ पत्रकार संजीव सक्सेना द्वारा अपने माता पिता की स्मृति में कराया गया है। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए बीएल वर्मा ने प्रधान पंकज सक्सेना के विकास कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बड़े ही मन एव लगन से विद्यालय और गाँव की तस्वीर बदली है।
उन्होंने कहा कि समाज के सर्वांगिण विकास के लिए शिक्षा ही एकमात्र रास्ता है। सभी अभिभावको को अपने बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षा दिलानी चाहिए। शिक्षा ही वह साधन है जिसकी साधना से व्यक्ति व समाज उन्नति के शिखर पर पहुंच सकता है। केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा की निधि से स्कूल में पांच लाख रुपए की लागत से एक कमरा और रसोई टीन शैड डलवाने की भी घोषणा की। साथ ही चित्राशं युवा क्लब की ओर से स्कूल में चिल्ड वॉटर आरओ सिस्टम लगवाने की घोषणा की गई।
विद्यालय की बदली सूरत
प्रधान पंकज सक्सेना द्वारा स्कूल परिसर में बिल्डिंग की मरम्मत, रंगाई-पुताई, पेयजल व्यवस्था, बाउंड्रीवाल, शौचालय आदि कार्य कराए गए हैं। पूरे विद्यालय की भीतरी और बाहरी दीवारों पर सुंदर पेंटिंग की गई है। स्कूल के सभी कमरों में पंखे और प्रकाश की व्यवस्था की गई है। स्कूल में फूलों की क्यारियों की सुंदरता देखकर लोगों का सरकारी स्कूल के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मुकेश शर्मा, ब्लॉक प्रमुख शिशुपाल शाक्य, सभासद सत्येंद्र गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष अनिता गुप्ता, जितेंद्र सिंह सोलंकी, गिरीशपाल सिसोदिया, सुशील सक्सेना, राजेश्वर सिंह पटेल, धीरज सक्सेना, अजय तोमर, किशनचंद्र शर्मा, जयपाल थरेजा, ओम थरेजा, रानी सिंह पुंडीर, करुणा सोलंकी आदि लोग मौजूद रहे।