बदायूं। जनपद में ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे कोविड-19 मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए के लिए शासन प्रशासन ने एक बड़ा निर्णय लिया है। कोरोना का घर में ही इलाज करा रहे मरीजों को भी ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रशासन ने होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की सुविधा के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए हैं। होम आइसोलेशन में रहने वाले ऐसे रोगी जिनकी कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव आई है और उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है, उन्हें ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जाए। इसके साथ ही ऐसे रोगी जिनके पास पॉजीटिव रिपोर्ट उपलब्ध नहीं हो लेकिन उनमें कोविड-19 से संबंधित खून की जांच, एक्सरे अथवा सीटी जांच में कोविड के लक्षण दिखाई दे रहे हों और ऐसे मरीजों को आक्सीजन की आवश्यकता का किसी चिकित्सक की हस्ताक्षरित पर्चा उपलब्ध कराने पर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जाए।
जनपद में ऑक्सीजन सिलेंडर को रीफिल कराने और ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन ने 4 सेंटर निर्धारित किए हैं। इन सेंटर में जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गयी है। सेंटर पर ऑक्सीजन वितरण पर पूरी निगरानी रखी जाएगी ताकि ऑक्सीजन सिलेन्डर सिर्फ जरुरतमंदों को ही दिया जा सके।
होम आइसोलेट मरीजों को ऑक्सीजन जरूरत होने पर इन नंबरों पर सम्पर्क कीजिए:
प्रकाश गैसेट, निकट कैलाश टाकिज बदायूं- मोबाइल नंबर 9410294940
आर. के. गैसेट, निकट पुरानी चुंगी बदायूं- मोबाइल नंबर 9720802040
गंगा हरदेव ट्रेडर्स, अम्बेडकर चौराहा उझानी- मोबाइल नंबर 9412195401
प्रकाश प्रोविजन स्टोर, बुद्धबाजार रोड बिसौली- 9927025375