बदायूं। जनपद में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चले है कि अब बदमाश रात होने का इंतजार ना करके दिन दहाड़े ही अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं। वहीं पुलिस हमेशा की तरह लकीर पीटती रह जाती है। बदमाशों ने सोमवार सुबह पेट्रोल पम्प मैनेजर की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर करीब 13 लाख रुपए लूट लिए। वारदात काे अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। बाइक सवार बदमाशों ने शहर के बीचोबीच मुहल्ला पटियाली सराय में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया।
सोमवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे खेड़ा नवादा स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर नरेंद्र कुमार पंप से कैश लेकर मुख्य शाखा में कैश जमा करने निकले थे। मैनेजर शहबाजपुर होते हुए पटियाली सराय मार्ग होकर बैंक जा रहे थे। इतने में पूरन हलवाई की दुकान से पहले बाइक सवार दो लुटेरों ने उनकी आंख में अचानक लाल मिर्च का पाउडर डाल दिया। मिर्च पड़ते ही मैनेजर स्कूटी समेत गिर गए, फिर लुटेरे 13.50 कैश से भरा बैग लेकर भाग गए।
घटना की जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। एसएसपी अशोक कुमार एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव भी घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद बरेली जोन एडीजी अविनाश चन्द्र ने मौके पर पहुंचकर वारदात के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है। पुलिस ने पेट्रोल पंप से सीसीटीवी फुटेज भी निकाले जा रहे हैं।