बदायूं। एक कहावत है कि आग, पानी, सांप से कभी नहीं खेलना चाहिए। मिनीकुंभ मेला ककोड़ा में एक युवक को सांप से खेलने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। युवक की मौत से परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है।
कादरचौक थाना क्षेत्र के ककोड़ा गंगाघाट पर लगे मेले में बुधवार को एक सपेरा बीन बजाकर सांप का तमाशा दिखा रहा था। बरेली जिले के बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला जोगी नवादा निवासी 30 वर्षीय धर्मवीर पुत्र जयवीर अपने परिवार के साथ ककोड़ा मेला देखने आया था। सपेरे की बीन की आवाज सुनकर आसपास तंबुओं में रह रहे तमाम श्रद्धालु बाहर निकाल आए और सांप का तमाशा देखने लगे। धर्मवीर भी तमाशा देखने पहुंच गया।
इसी दौरान धर्मवीर ने सपेरे के हाथ से सांप छीन लिया। सांप से खेलते हुए युवक को सपेरे समेत तमाम लोगों ने समझाया भी कि वह इसके साथ खिलवाड़ न करे लेकिन युवक नहीं माना तभी उसके हाथ में सांप ने उसे काट लिया। इस दौरान सपेरा वहां से खिसक गया।
आनन-फानन में प्रत्यक्षदर्शियों ने धर्मवीर के हाथ पर बंधक लगाया। इसके बाद परिवार वाले उसे नजदीकी अस्पताल ले गए। हालत बिगड़ने पर युवक को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार वाले उसके शव को अपने घर बरेली ले गए हैं।