बदायूं। भैंस चोरी के मामले में पुलिस ने पीड़ित और आरोपी के बीच फैसला करा दिया। रुपयों के लेन-देन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो थाने में तैनात दरोगा के सरकारी आवास का बताया जा रहा है।
कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव ततारपुर निवासी सत्यभान की बीते 23 फरवरी की रात दो भैंस चोरी हो गयी थीं। सत्यभान के मुताबिक उझानी कस्बे के मोहम्मद आलम ने अपने तीन साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया था। चोरों की आहट सुनकर पत्नी ने शौर मचाया तो गांव वाले आ गए लेकिन आरोपी असलहा दिखाकर भागने में कामयाब हो गए थे।
वहीं बुधवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ, इस वीडियो में एक व्यक्ति रुपये गिनते नजर आ रहा है। आसपास एक पुलिसकर्मी भी घूम रहा है। वीडियो में एक महिला की आवाज भी आ रही है। बताया जाता है कि चोरी के इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था लेकिन उस पर कानूनी कार्रवाई की बजाए समझौता कराया गया। चर्चा यह भी है कि वीडियो वायरल होने के बाद कई सफेदपोश नेता पुलिसकर्मियों के बचाव में उतर आए हैं।
हैरानी की बात है कि यह समझौता एक दरोगा के सरकारी आवास पर हुआ है। वायरल वीडियो के सम्बन्ध में सीओ शक्ति सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं आया है। वीडियो देखने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।