उझानी। उझानी पुलिस ने मुहल्ला गंजशहीदा में एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में हुई लूट का खुलासा करते हुए 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपी से लूटी नकदी के अलावा तमंचा व कारतूस बरामद किया है। लूट की घटना को एसएसपी ने गंभीरता से लेते हुए खुलासा कर पाने में असफल रहे प्रभारी कोतवाल राजीव सिंह को निलंबित कर दिया था।
बीती 5 मई को मुहल्ला गंजशहीदा में एक घर में संचालित भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में घुसकर उसके मालिक समेत परिवार के लोगों को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की। चोरों ने पड़ोसी का निर्माणाधीन मकान का ताला तोड़कर छत से चढ़े थे। तभी से पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही थी। कल रविवार रात करीबन 9 बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम शामिल एसएसआई जितेन्द्र कुमार सिंह, एसआई शिवेन्द्र सिंह भदौरिया, एसआई जितेन्द्र सिंह, कॉस्टिबल अशोक कुमार, ललित कुमार और कामेश्वर यादव ने छतुइया फाटक पर एक बंद पड़े प्लांट की घेराबंदी कर दो बदमाशों को धर दबोचा।
पुलिस ने ग्राहक सेवा केंद्र में लूट की वारदात में शामिल सतेन्द्र सत्ते निवासी मुहल्ला अयोध्यागंज, नन्हे निवासी ग्राम अल्लापुर चमारी को गिरफ्तार किया है, पूछताछ में दो लोगों के नाम और सामने आए हैं। पुलिस ने बदमाशों से दो तमंचे, 7 कारतूस बरामद किए हैं इसके अलावा करीबन 13 हजार रुपए, चांदी की करधनी एक अँगूठी, पीली धातु दो लोंग, एक मंगलसूत्र एक जोड़ी टोप्स, चांदी की दो जोड़ी पायल चाँदी, दो जोड़ी विछुवे, एक ओम पीली धातु, एक जोडी कुंडल, पीली धातु भी बरामद किए हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मुहल्ला गंजशहीदा मौहल्ला की लूट की घटना में हम चार लोग शामिल थे। मौके पर पहुंचकर अनेकपाल ने अपने लूटे हुये माल को पहचाना। एसएसआई जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि अन्य दो आरोपी शाहिद और वाहिद की तलाश की जा रही है, दोनों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा।