उझानी। कोतवाली का एक सिपाही नगर में सट्टा लगवा रहा है, उसका एक सटोरिया से बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें सिपाही सटोरिया को मुलाकात का दबाव बना रहा है। सटोरिया का कहना कि सिपाही उससे जबरन सट्टा लगवाकर वसूली करता है, मामले की शिकायत आईजी से की है।
मोहल्ला नाझियाई निवासी सटोरिया के मुताबिक एक सिपाही उससे पिछले 15 दिनों से सट्टे का काम करवा रहा है। इसके लिए हर रोज एक हजार रुपए की वसूली मांगी जाती है। उसने जब सट्टे के काम से मना किया तो इधर-उधर बुलाकर धमकी देते हैं कि सट्टे का काम नहीं करेगा तो उठाकार जेल में डाल दूंगा। जिससे वो परेशान हो चुका है। सटोरिया का कहना है कि सिपाही ने नगर में कई लड़कों को सट्टे के काम में लगाया हुआ है जिनसे हजारों की वसूली होती है।
वायरल ऑडियो में भी सिपाही सटोरिया को धमकाते हुए मुलाकत करने को कह रहा है, सिपाही कहता है कि मै रात को दिन कहूँगा तो दिन है। तू अपना इलाज बता। जवाब में सटोरिया कहता है कि मिलने की क्या जरूरत है, मै आपको मिठाई पहुँचा दूंगा।
सटोरिया ने इस मामले की शिकायत बरेली आईजी से की है। उसका कहना है कि सिपाही से उसे जान-माल का खतरा है। सिपाही उसे दूसरे मोबाइल नम्बर से फोन करके भी हडकाता है। वहीं थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।