Site icon Badaun Today

दो भाइयों की हत्या पर राजनीति: सपा बोली- बीजेपी दंगा करवा कर चुनाव जीतना चाहती है, केशव प्रसाद मौर्य ने दिया जवाब

बदायूं। शहर में दो बच्चों की हत्या और उसके बाद हुए हंगामे को लेकर राजनीतिक रस्साकशी शुरू हो गयी है। समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के इशारों पर गुंडे वारदात कर रहे है जिससे झगड़ा हो। बीजेपी सांप्रदायिक तनाव खड़ा करके चुनाव जीतना चाहती है और इसी कारण से ऐसी घटनाओं को खुद अंजाम दिलवा रही। वहीं इस पर बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने जवाब दिया है।

समाजवादी पार्टी के आधिकारिक मीडिया सेल ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘भाजपा यूपी में दंगा फसाद सांप्रदायिक तनाव खड़ा करके चुनाव जीतना चाहती है और इसी कारण से ऐसी घटनाओं को खुद अंजाम दिलवा रही और जिलों में सांप्रदायिक तनाव पैदा करवा रही जिसका परिणाम बदायूं की आज की घटना है भाजपा जब जनता के असल मुद्दों से हार चुकी है तो धार्मिक विवाद ,धार्मिक लड़ाई ही भाजपा का आखिरी हथियार बची है भाजपा के इशारे पर ही कई गुंडे बदमाश खुले घूम रहे और भाजपा के इशारे पर ही ऐसी वारदातें कर रहे जिसके कारण समाज में लड़ाई झगड़ा बढ़ रहा।’

वहीं इस मामले में प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी प्रतिकिया दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि सपा में नैतिकता नाम की कोई चीज़ बची है तो बदायूँ मामले में राजनीति न करे, वैसे सपा और अपराधियों का संबंध यूपी का बच्चा बच्चा जानता है! यह बहुत पीड़ादायक जघन्य अपराध है,दो अबोध बच्चों की निर्मम हत्या की गई है,पुलिस कार्रवाई कर रही है, लोगों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील!

दो बच्चों की हुई थी हत्या
मंडी समिति पुलिस चौकी से 500 मीटर दूर बाबा कॉलोनी में मंगलवार शाम साढ़े छह बजे ठेकेदार विनोद ठाकुर के दो बेटों आयुष (13) और अहान (6) की उस्तरे से गला रेतकर हत्या कर दी गई। उनके मकान के सामने हेयर सैलून चलाने वाले साजिद ने अपने भाई साथ वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। इधर आक्रोशित भीड़ ने साजिद की दुकान तोड़कर सामान निकाला और सड़क पर रखकर फूंक दिया। आसपास के चार दुकानों को आग के हवाले कर दिया। इस बीच पुलिस को भी सूचना दी गई।

आईजी डॉ. राकेश कुमार कहना है कि हत्यारोपी घर से निकलकर भागा था। पुलिस उसका पीछा कर रही थी। पहले उसने गोली चलाई फिर पुलिस ने फायरिंग की। इसमें आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। घटना के तीन घंटे के भीतर आरोपी मुठभेड़ में ढेर हो गया। उसे दो गोलियां लगी हैं। बच्चों की हत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। एक आरोपी की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version