बदायूं। एसएसपी अशोक कुमार ने सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर रासुका लगाने की तैयारी कर ली है, उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
एसएसपी ने रविवार को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए बताया कि सोशल साइट्स पर किसी धार्मिक त्योहार या फिर माह के दोरान आपत्तिजनक पोस्ट का सिलसिला बढ़ जाता है। ऐसे मामलों में सांप्रदायिक दंगे भी होने की संभावनाएं बनी रहती हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक एवं सांप्रदायिक विषय( लेख, फोटो, वीडियो आदि ) सोशल मीडिया पर पोस्ट या कमेन्ट करता है तो आईपीसी की धारा 505/153A/295A /298 का अभियोग पंजीकृत किया जायेगा। उसके विरुद्ध NSA तक की कार्यवाही भी की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि किसी ग्रुप में यूजर की ओर से कोई पोस्ट की जाती है तो उसको ग्रुप एडमिन को तुरंत ग्रुप से बाहर निकालते हुए उसकी सूचना संबंधित थाने या फिर पुलिस अधिकारियों को देनी चाहिए। ताकि उसको तुरंत काबू में कर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि रमजान माह शुरू होने वाला है ऐसी स्थिति में आपत्तिजनक लेख, फोटो, वीडियो आदि से सांप्रदायिक तनाव जैसे हालात का खतरा बना रहता है। इस वजह से पुलिस को पूरी एहतियात के तौर पर अभी से काम करना होगा।