उझानी। हरबिलास गोयल इंटर कॉलेज में आज नवीन सत्र के पहले ही दिन जमकर हंगामा हुआ। कॉलेज प्रशासन द्वारा प्रधानाचार्य के निलम्बन के खिलाफ छात्रों ने एकजुट होकर नारेबाजी की, जिसके बाद पुलिस बल भी कॉलेज पहुँच गया।
हरबिलास गोयल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गोपाल शर्मा को प्रबंधक कमेटी ने गुरुवार 26 जून को गम्भीर आरोपों में निलम्बित कर दिया था। गोपाल शर्मा को 13 जून को एक नोटिस भेजा गया था, इस नोटिस में उनसे कुछ सवालों के जवाब मांगते हुए 15 दिन का वक्त दिया गया। गोपाल शर्मा के मुताबिक नोटिस में उन पर एडमिशन में ज्यादा बच्चे लेने, बोर्ड की परीक्षाओं में सीसीटीवी कैमरा लगाने जैसे आरोप लगाए गए हैं, उन्होंने 25 जून को अपना जवाब प्रबन्धक कमेटी को भेज दिया। लेकिन इसके बावजूद भी नोटिस का जवाब न भेजने के आरोप में उन्हें निलम्बित कर दिया गया। कल रविवार को उनकी गैरमौजूदगी में कार्यालय के बाहर लगी नेमप्लेट भी उखाड़ दी गयी।
आज सोमवार जब नए सत्र में बच्चे स्कूल पहुंचे तो गोपाल शर्मा के निलम्बन की खबर सुन भड़क गए। प्रबंधक कमेटी की तानाशाही से नाराज छात्र छात्राओं ने जमकर नारेबाजी की और कक्षाओं में जाने से इंकार कर दिया। हंगामा और नारेबाजी की भनक लगते ही पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया। कोतवाल विनोद चाहर ने इस दौरान छात्र-छात्राओं को समझाकर कक्षा में तो भेज दिया लेकिन बच्चे प्रशासन के खिलाफ खड़े हुए नजर आए। फिलहाल हंगामे के बाद गोपाल शर्मा ने डीआईओएस राममूरत सिंह से मुलाकात की। डीआईओएस ने मामले की जांच कर हकीकत का पता लगाने की बात कही है।
वहीं बताया जा रहा है हरबिलास गोयल इंटर कॉलेज की प्रबंधक जयश्री गोयल ने कॉलेज की देखरेख की जिम्मेदारी मोना को सौंपी है। जयश्री गोयल नोएडा-दिल्ली रहती हैं इसीलिए मोना हर एक-दो माह के अन्तराल में कॉलेज में आकर हालचाल लेते हुए प्रबंधक कमेटी को रिपोर्ट सौंपती हैं। लेकिन मोना द्वारा कॉलेज की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही माहौल बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है। नए सत्र की शुरुआत से पूर्व ही करीब पांच शिक्षक उनके तानाशाही रवैये से तंग आकर कॉलेज छोड़ गए हैं।
शिक्षकों के मुताबिक उन्हें अलग अलग तरीकों से प्रताड़ित किया जा रहा था जिससे निराश होकर कॉलेज छोड़ना पड़ा। इनमे से अधिकतर शिक्षक 10-25 वर्ष से अपनी सेवाएं कॉलेज में दे रहे थे। कॉलेज में वर्षों से सेवायें दे रहे शिक्षकों को हटाने के बाद प्रधानाचार्य को निशाना बनाया गया है। आरोप है कि स्कूल में अपनी तानाशाही चलाने के लिए 6 माह पूर्व कॉलेज में आए कम्प्यूटर शिक्षक बबलू शर्मा को प्रधानाचार्य बनाया जा रहा है।