दातागंज (बदायूं)। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड़ा ने शुक्रवार को वर्चुअल रैली की। रैली में दूसरे चरण से चौथे चरण तक विधानसभा को जोड़ा गया। जनपद की दातागंज विधानसभा से प्रत्याशी आतिफ खां ने वर्चुअल रैली का आयोजन किया। कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने वर्चुअल रैली की अध्यक्षता और संचालन पूर्व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफी अहमद ने किया। इस दौरान प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्य की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
प्रियंका गाँधी ने कहा कि प्रधानमंत्री आपने भाषण में उत्तर प्रदेश की जनता को बधाई देते हैं, आप लोग लखपति बन गए हैं जबकि प्रधानमंत्री के दोनों उद्योगपति मित्र एशिया के सबसे अमीर हो गए। भाजपा अपने उद्योगपति मित्रो के लिए काम कर रही। सरकारी विभाग बेचकर अमीरों को अमीर बनाया जा रहा है, गरीबों को और गरीब।
उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में माध्यम वर्ग को कुछ नहीं मिला वहीं किसान, दुकानदार सब परेशान हैं। नोट बंदी और जीएसटी ने सबका गला घोंट दिया। प्रदेश में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। किसानों को फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा, महंगाई चरम पर है। उन्होंने कहा कि भाजपा, सपा व बसपा के लोग केवल जज्बातों पर वोट लेते हैं। वोट को काम के आधार पर नहीं मांग रहे, धर्म, जाति के आधार पर वोट मांग रहा। आखिर महंगाई, बेरोजगारी कौन दूर करेगा।
प्रियंका ने कहा ‘जब नेता आपके बीच आते हैं तो आपके मुद्दों की बातें क्यों नहीं होतीं? आपकी फसल के दाम की बात क्यों नहीं होती? महंगाई, बेरोजगारी की बात क्यों नहीं होती? एक बोरा खाद के इंतजार में लाइन में लगकर किसान की मौत हो जाती है, यह बात क्यों नहीं होती?’
कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने तीन घोषणा पत्र लाई है जिसमें प्रदेश की सारी समस्याओं का समाधान है। हमने किसानों, युवाओं, महिलाओं और पूरे प्रदेश के लिए खाका तैयार किया है। किसानों के लिए हमने तय किया है कि सरकार बनते ही सारा कर्ज माफ किया जाएगा। प्रियंका गांधी ने कहा कि आवारा पशुओं की समस्या के लिए छत्तीसगढ़ की सरकार ने 2 रुपये किलो गोबर खरीदना शुरू किया, वर्मी कंपोस्टिंग शुरू की. कांग्रेस यूपी में भी ये नीतियां लागू करेगी. पशुओं से आपको आय होगी तो आवारा पशुओं की समस्या खत्म हो जाएगी।