उझानी: प्रापर्टी विवाद में मंगलवार शाम कछला रोड तिराहे दो पक्षों में जमकर फायरिंग और मारपीट मे 5 लोग घायल हुए हैं, सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सड़क पर दो पक्षों की इस मारपीट के बाद आसपास के दुकानदार का शटर गिराकर भाग खड़े हुए।
नगर के गंजशहीदा मौहल्ले में निवासी हाजी अली अहमद और नसीर अहमद के बीच प्रापर्टी के लेन-देन को लेकर पुराना विवाद है। मंगलवार शाम करीबन 6 बजे दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई जिसके बाद कछला रोड तिराहे पर ही दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। बबाल में फायरिंग भी हुई है, पुलिस को मौके से 315 बोर के दो कारतूसों के खोखे भी बरामद किए हैं। दिनदहाड़े हुई इस घटना में हाजी अली अहमद के पुत्र मुहम्मद अहमद (52), मुहम्मद फाजिल (30), इश्तखार (27) और दूसरे पक्ष से शाहिद हुसैन (30), नसीर अहमद (27) पुत्र गफूर खां गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उझानी सीएचसी लाया गया, इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्ष एक दूसरे को धमकाते हुए नजर आए फिलहाल प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। नसीर अहमद की गंभीर बनी हुई है।
दो पक्षों में हुई इस मारपीट के बीच आसपास के दुकानदार दहशत में दुकानों को बंद कर भाग गए। फायरिंग की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची, आसपास जमा भीड़ को पुलिस ने दौड़ा कर भगाया। इसके बाद बाजार को भी खुलवाया गया, देर रात 8 बजे सीओ भूषण वर्मा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।