उझानी। कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव में आज रविवार सुबह रसोई गैस सिलेंडर में लगी आग से लाखों का नुकसान हो गया। आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसा चूल्हे पर खाना बनाते समय पास में रखे हुए गैस सिलेंडर की लीकेज से लगी आग के कारण हुआ। हादसे के बाद पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है।
जानकारी के मुताबिक गाँव अब्दुलागंज निवासी दिलीप पाली आज सुबह रसोई गैस सिलेंडर भरवा कर लाया था। गर्मियों की छुट्टियों में दिलीप की पत्नी और बच्चे ननिहाल गए हुए हैं इसीलिए दिलीप के पिता राजपाल पाली(50) सुबह करीबन 8 बजे चूल्हे पर खाना बना रहे थे। इस दौरान सिलेंडर चूल्हे के पास में रखा हुआ था, बताया जा रहा है कि सिलेंडर में गैस लीक होने के कारण चूल्हे की चिंगारी से आग भड़क उठी। उसे देखते हुए दोनों बाप बेटे घर के बाहर दौड़ गए। आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। घर के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई।
इस दौरान लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी लेकिन गाँव की गली संकरी होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाडी घर से काफी दूर खड़ी रही। गैस लीकेज की वजह से आग तेजी से फैली जिसको देखते हुए आस-पड़ोस के लोगो ने पानी डालकर आग को बुझाया लेकिन तब तक लाखो का नुकसान हो चुका था। बताया जा रहा है कि जुलाई में राजपाल की धेवते सुमित पाल की शादी है, शादी का सामान घर में ही रखा हुआ था। राजपाल के मुताबिक करीबन पौने दो लाख रुपये कैश, जेवरात, शादी के कपड़े, 23 लीटर शिवाला का तेल, कुर्सिया, बैड सहित करीबन 5 लाख का नुकसान हुआ है।