Site icon Badaun Today

राजेंद्र गुरुजी ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

वज़ीरगंज। नगर के खेल मैदान में बुधवार को विसौली निवासी राजेंद्र गुरुजी ने बिग भारतीय कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन फीता काटकर किया। टूर्नामेंट का पहला मैच सैदपुर की जिम टीम के नाम रहा।

टूर्नामेंट का पहला मैच में सांवरिया हत्सा और सैदपुर जिम के बीच हुआ। सांवरिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बैटिंग कर सैदपुर टीम ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 193 रन बनाए। वहीं सांवरिया की तरफ से केवल यश ने 23 रन बनाये उसके अलावा कोई भी खिलाड़ी नहीं टिक सका और 146 रन में पूरी टीम ऑल आउट हो गई। वहीं सैदपुर की जिम टीम ने बड़ी आसानी से मैच जीत लिया।

इससे पहले लोगों को सम्बोधित करते हुए राजेंद्र गुरुजी ने कहा कि खेल के माध्यम से आपस में भाईचारा बढता है। खेल भी शिक्षा का एक अंग है। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हारने वाले को जीतने के लिए तथा जीतने वाले को जीत बरकरार रखने के लिए खेलना चाहिए। संस्थापक राज कमल सिंह ने कहा कि हमारी संस्था पिछले कई वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को मंच देने का काम कर रही है। वैसे तो हमारी संस्था के द्वारा दिल्ली में क्रिकेट के कई टूर्नामेंट कराए गए हैं लेकिन मेरी जन्म भूमि वजीरगंज होने के कारण मेरा कर्तव्य है कि इस क्षेत्र के खिलाड़ियों को भी प्रदेश स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर ले जाऊं। कमेंट्री मैराजुल्ल नवी खाँ व एंपायरी सौरभ सिंह और नवेद ने की। इस मौके पर लता सिंह छोटे सिंह, सुधांशु मिश्रा, बलवीर सिंह यादव, मो. भूरे, नितेंद्र सिंह, चरण सिंह यादव, तनु तोमर आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version