बदायूं। गुरुवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जिलेभर में अन्न महोत्सव मनाया गया। जनपद की 1432 दुकानों पर निशुल्क राशन के बैग और राशन वितरण किया गया। साथ ही सभी विकास खंडों, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों पर जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों की अध्यक्षता में निशुल्क राशन वितरण किया गया। कोरोना महामारी को देखते हुए राशन कार्डधारकों को मुफ्त खाद्यान्न का वितरण तो पिछले कई महीनों से कराया जा रहा है, लेकिन इस बार हर दुकान पर विशेष आयोजन किया गया है। बैग में राशन वितरित किया गया। राज्यमंत्री और सभी विधायक, भाजपा नेता भी अन्न वितरण समारोह में शामिल हुए। प्रत्येक उचित दर दुकान पर टेलीविजन के माध्यम से प्रधानमंत्री के संबोधन भी प्रसारित किया गया।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत गुरुवार को अन्न महोत्सव मनाया गया। महोत्सव को मुख्यमंत्री के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया और लाभार्थियों से बातचीत की। इस योजना के तहत सभी कार्डधारकों को नवंबर तक निशुल्क गेहूं और चावल का वितरण किया जा रहा है। महोत्सव के अवसर पर विकास खण्ड वज़ीरगंज के अन्तर्गत ग्राम टिकुरी एवं गिरधरपुर में नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता, जिलाधिकारी दीपा रंजन ने ने गरीब लाभार्थियों को निःशुल्क राशन का वितरण किया। इस कार्यक्रम को प्रसारित करने के लिए बडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई थी, जिसको लेकर ग्रामीणों में भी काफी उत्साह था। जिसमें स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव के लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद किया और अन्य योजनाओं के बारे में भी लाभार्थियों से जानकारी ली, जिसको लेकर लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री से संवाद करते हुए बताया कि उन्हें सभी योजनाओं का लाभ समय पर मिल रहा है।
कटरा सआदतगंज एवं उसहैत में दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, शेखूपुर में विधायक धर्मेन्द्र शाक्य, उझानी के ग्राम गंगोरा में भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय, सहसवान के कौल्हाई में जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा सिंह, ब्लाॅक आसफपुर के ग्राम परवेजनगर में बिसौली विधायक कुशाग्र सागर के पिता योगेन्द्र सागर, अम्बियापुर ब्लाॅक में बिल्सी विधायक आरके शर्मा के भाई राजकुमार शर्मा ने गरीब लाभार्थियों को 05 किग्रा प्रति यूनिट निःशुल्क राशन का वितरण किया।
साथ ही ग्राम भुरसान, जाहिदपुर एवं आलमपुर में जितेन्द्र यादव एवं पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने सम्बंधित क्षेत्रों में गरीब लाभार्थियों को राशन का वितरण किया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया।
राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर गरीब व्यक्ति को मुफ्त राशन मिले। कोई भूखा न रहे, कोरोना काल में भी सरकार ने राशन की कोई कमी नहीं होने दी। उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को शुभकामनाए देते हुये कहा कि सरकार ने गरीब लाभार्थियों को मुफ्त राशन वितरित किया है। सरकार जनता के अधिकार को ध्यान में रखते हुये बिना किसी भेदभाव के सभी गरीब व पात्र व्यक्तियों को मुफ्त राशन दे रही है। कोरोना काल में सरकार ने गरीबों को निःशुल्क खाद्यान तो दिया ही है, साथ ही ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए प्लांट भी लगवाएं हैं, जिससे अब मरीजों को आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी।
डीएम ने ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करते हुए अपील की है कि स्वयं एवं परिवार की सुरक्षा के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाएं। कोरोना वायरस इन महामारी से बचने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है और यह पूरी तरह से सुरक्षित हुई है। टीकाकरण को लेकर मन में कोई धर्म न पालें स्वयं भी जागरुक हो और अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें। अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य कराएं। कोरोना वायरस अभी बाकी है सतर्क रहने की आवश्यकता है, इसलिए नियमित रूप से मास्क पहने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें बार-बार हाथों को धोते रहें और भीड़ भाड़ में जाने से बचें इसके साथ ही कोविड-19 की गाइड लाइन का पूर्णतया पालन करें।